Tata Nexon Sales in July: देश में एसयूवी कारों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है जिसके कारण इनकी बिक्री में तेज उछाल देखने को मिल रहा है. इस साल जुलाई महीने में भी इन कारों की जबरदस्त बिक्री देखने को मिली है और इसमें भी सेगमेंट में टाटा नेक्सन (Tata Nexon) एसयूवी की सबसे अधिक सेल हुई है. टाटा की इस कार की जुलाई में कुल 14,214 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि जुलाई 2021 में इस कार की कुल 10,287 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.


दूसरे नंबर पर है क्रेटा


देश में एसयूवी सेगमेंट में बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) है. पिछले महीने जुलाई में क्रेटा की कुल 12,625 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं, 12,000 यूनिट की बिक्री के साथ Hyundai Venue तीसरे नंबर पर रही और चौथे स्थान पर Tata Punch की 11,007 यूनिट्स की बिक्री हुई. बेची हैं. टॉप-5 एसयूवी की लिस्ट में 9,694 यूनिट की बिक्री के साथ Maruti Suzuki Brezza ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है.


टाटा नेक्सन की खासियत 


टाटा नेक्सन की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.60 लाख रुपये है जबकि इसका टॉप एंड मॉडल 13.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) का मिलता है. यह 5 सीटर एसयूवी पेट्रोल और डीज़ल, दोनों इंजन के विकल्प में उपलब्ध है. इसका पेट्रोल में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन 110 ps की पॉवर और 170 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. जबकि 1.5-लीटर 4-सिलेंडर इंजन डीजल इंजन 110 ps की पॉवर और 260 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है और इससे डीजल में 21.5 kmpl और पेट्रोल में 17.2 kmpl की माइलेज (एआरएआई प्रामाणित) प्राप्त की जा सकती है.


यह भी पढ़ें :-


Motor Vehicles Insurance: थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के बगैर चलाते हैं वाहन तो हो जाएं सावधान, भरना पड़ सकता है भारी चालान


Tata Tiago NRG XT: इतनी कम कीमत में लॉन्च हुआ Tata Tiago NRG का नया वेरिएंट, जानें क्या है खासियत 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI