Used Tata Nexon Price in Gurugram: भारतीय कार बाजार में टाटा नेक्सन को ग्राहकों का काफी प्यार मिला है. ऐसे में अगर आप भी यह गाड़ी खरीदना चाहते हैं लेकिन नई गाड़ी खरीदने का बजट नहीं है तो हम आपको एक पुरानी टाटा नेक्सन के बारे में जानकारी देने वाले हैं. यह टाटा नेक्सन कार महिंद्रा ग्रुप की पुरानी गाड़ियों का व्यापार करने वाली महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड है. हमने इस कार को 17 दिसंबर की सुबह देखा.


महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह कार 2018 का मॉडल है और टाटा नेक्सन की एक्सएम (2018 TATA NEXON XM) वेरिएंट है. मौजूदा वक्त में नई टाटा नेक्सन एक्सएम की कीमत करीब 830000 रुपये एक्स शोरूम है, जो ऑन रोड आते-आते 10 लाख के करीब पहुंच जाती है. लेकिन पुरानी कार होने की वजह से इस कार की कीमत वेबसाइट पर 655000 रुपये लिखी गई है. 


यह कार कुल 39000 किलोमीटर चली हुई है और पेट्रोल इंजन की कार है. यह सिल्वर रंग की है. हालांकि, कार में मैनुअल ट्रांसमिशन है या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है, इसे लेकर वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं दी गई है. यह फर्स्ट ओनर कार है और गुरुग्राम में हैं. हालांकि वेबसाइट पर सिर्फ एक यही कार नहीं थी, हमें एक फोर्ड इकोस्पोर्ट कार भी वेबसाइट पर देखी है.


यह भी पढ़ें- Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू


फोर्ड इकोस्पोर्ट की कीमत 395000 रुपये दर्ज की गई है. यह 2013 मॉडल की FORD ECOSPORT TITANIUM 1.5 TDCI वेरिएंट कार है. कार सफेद रंग की है. इसमें डीजल इंजन है. यह 86604 किलोमीटर चल चुकी है. कार का इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन पर काम करता है और यह अभी फर्स्ट ओनर कार है. हमने कार को वेबसाइट पर 16 दिसंबर की सुबह देखा था. कार की लोकेशन नोएडा है.


वेबसाइट पर 2015 हुंडई क्रेटा 1.6 वीटीवीटी एसएक्स प्लस भी लिस्टेड है. जो अभी तक कुल 83193 Km चल चुकी है. कार फर्स्ट ऑनर है, पेट्रोल इंजन, मैनुअल ट्रांसमिशन है और लाल रंग की है. कंपनी ने इसे अपने इंस्पेक्शन में 8.2 रेटिंग दे रखी है. बेवसाइट पर दावा किया गया है, कंपनी ने कार का 140 प्वाइंट इंस्पेक्शन किया है, जिसके रिपोर्ट भी साझा की गई है. यह कार दिल्ली में मौजूद है.


यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च


Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI