टाटा मोटर्स ने भी फेस्टिव सीजन का आगाज करते हुए अपनी टाटा टियागो, टाटा टिगोर, टाटा हैरियर, टाटा नेक्सन जैसी कारों पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट का एलान कर चुकी है. आपको बताते है किस कार पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट ...


Tata Tiago: टाटा टियागो अपने XE, XM, XT मॉडल्स पर 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये कॉर्पोरटे डिस्कंट दे रही है. वहीँ इसके XD और इसके ऊपर के मॉडल्स पर 10,000 कैश डिस्काउंट 10,000 एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरटे डिस्काउंट यानि टोटल 23,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस कार की शुरुआती कीमत 5,39,900 रुपये से लेकर 7,46,900 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. वहीं टाटा टियागो के सीएनजी मॉडल पर कोई ऑफर नहीं है.


Tata Tigor: इस कार के XE, XM मॉडल्स पर कंपनी 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 3,000 रुपये के कॉर्पोरटे बोनस के साथ कुल 13,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. वहीं इसके XZ, और इसके ऊपर के मॉडल पर कंपनी 10,000 रुपये कैश डिस्काउंट 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये के कॉर्पोरटे डिस्काउंट्स के साथ टोटल 23,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस कार की  शुरुआती कीमत 5,99,900 रुपये से लेकर 8,28,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसके सीएनजी मॉडल पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है.


Tata Harrier: कंपनी इस कार के सभी वैरिएंट्स पर 40,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरटे डिस्काउंट के साथ कुल 45,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस कार की शुरुआती कीमत 14,69,900 रुपये से शुरू होकर 22,04,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है.


Tata Nexon: कंपनी टाटा नेक्सन के केवल डीजल वेरिएंट पर ही 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के डिस्काउंट बोनस के साथ कुल 20,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इस कार की शुरुआती कीमत 7,59,900 रुपये से लेकर 13,94,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली ) है.


Tata Safari: टाटा मोटर्स की इस कार के सभी वैरिएंट्स पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरटे डिस्काउंट, कुल मिलाकर 45,000 रुपये डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीँ इस कार की शुरुआती कीमत 15,34,900 रुपये से लेकर 23,55,900 रुपये (दिल्ली एक्स-शोरूम ) है.


इसे भी पढ़ें


Top Exporting Car: भारत में बनीं इस कार ने पूरी दुनिया में बजाया अपना डंका, जानें कौन-सी है ये कार


Hyundai Kona: इस इलेक्ट्रिक कार की हो रही है बम्पर बिक्री, एक बार चार्ज करने पर चलती है धुआंधार


 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI