Tata Punch Camo Edition: टाटा ने लॉन्च किया Punch का कैमो एडिशन, जानें क्या है खासियत
टाटा पंच की लॉन्चिंग के केवल 10 माह के भीतर ही इस कार की 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. यह देश की सबसे कम समय में एक लाख यूनिट्स की बिक्री के आंकड़े पार करने वाली कार है.
Tata Punch Camo Edition Launched: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने देश में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में एक टाटा पंच (Tata Punch) का स्पेशल कैमो एडिशन (Camo Edition) लॉन्च कर दिया है. कुछ समय पहले कंपनी ने अपनी हैरियर (Harrier) को भी इसी एडिशन में लॉन्च किया था. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
टाटा पंच के फीचर्स
टाटा पंच में फीचर्स के तौर पर 7.0-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले का सपोर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, ट्रैक्शन कंट्रोल और EBD, रियर-व्यू कैमरा, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, दो एयरबैग और पावर विंडो जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं.
नई टाटा पंच का डिजाइन
टाटा ने पंच के कैमो एडिशन को अल्फा-ARC प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है. जिसे मिलिट्री ग्रीन कलर में पेश किया गया है. इसमें आकर्षक बंपर के साथ LED DRLs, फ्रंट और रियर में कैमो बैजिंग, स्प्लिट हेडलैंप सेट, नए अलॉय-व्हील्स और टाटा की "ह्यूमैनिटी लाइन" ग्रिल दिया गया है.
इंजन
पंच में एक 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर, रेवोट्रॉन BS6 पेट्रोल इंजन लगाया गया है. यह इंजन 85hp की मैक्सिमम पावर और 113 न्यूटन मीटर का उच्चतम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. सुरक्षा की दृष्टि इस कार को ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है.
कितनी है पंच की कीमत?
टाटा की इस माइक्रो एसयूवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.93 लाख रुपये है, जबकि क्रिएटिव ऑटोमैटिक वैरिएंट, जो कि इस कार का टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये है. टाटा पंच के नए कैमो एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 6.85 लाख रुपये है.
सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है पंच
टाटा पंच की लॉन्चिंग के केवल 10 माह के भीतर ही इस कार की 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है और यह देश की सबसे कम समय में एक लाख यूनिट्स की बिक्री के आंकड़े को पार करने वाली कार है.
यह भी पढ़ें :-