Tata Punch New Price In India: टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में बिल्कुल-नई Tata Punch सब-कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च की थी. नई टाटा पंच की कीमत 5.49 लाख रुपये से 9.09 लाख रुपये तक हैं. यह कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम हैं. हालांकि, कंपनी ने अब इस सब-कॉम्पैक्ट SUV को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) आउटलेट्स पर पेश करना शुरू कर दिया है, जहां यह सशस्त्र बलों के कर्मियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए बहुत कम कीमत पर उपलब्ध होगी. 


बिल्कुल नई टाटा पंच टाटा के पोर्टफोलियो में नेक्सॉन के ठीक नीचे है और कंपनी के भारत लाइन-अप में सबसे छोटा स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन है. ज्यादातर टाटा की कारों की तरह, पंच को अब सीएसडी स्टोर्स पर पेश किया जा रहा है. नियमित टाटा मोटर्स डीलरशिप की तुलना में सीएसडी आउटलेट्स से इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को खरीदकर 1.05 लाख रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं. नई टाटा पंच की वेरिएंट-वाइज एक्स-शोरूम कीमतों की जानकारी यहां दी गई है.


यह भी पढ़ें: Car Discount Offer: टाटा की कारों पर मिल रहा 2.10 लाख रुपये तक का ऑफर, ये रहीं पूरी डिटेल


अब, अगर हम स्पेशिफिकेशन्स के बारे में बात करते हैं, तो टाटा पंच को बीएस 6 मानकों के मुताबिक 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन के साथ सेल किया जा रहा है. यह 84.8 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी के साथ आता है. यह फ्यूल बचत को बढ़ावा देने के लिए एक इंजन स्टार्ट/स्टॉप फंग्शन के साथ आती है.


यह भी पढ़ें: Tata Nexon: मात्र इतने रुपये में मिल रही है ये टाटा नेक्सन SUV, डील के बारे में जानें सब कुछ


फीचर्स की बात करें तो पंच में एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एनालॉग यूनिट के साथ 7.0 इंच का डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, 6-स्पीकर आदि मिलते हैं. सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसे ग्लोबल एनसीएपी से एडल्ट के लिए 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है. नई टाटा पंच का मुकाबला मारुति सुजुकी इग्निस, रेनॉल्ट काइगर, निसान मैग्नाइट आदि से है.


यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च


टाटा पंच की कीमत की बात करें तो इसके Pure वेरिएंट की आम लोगों के लिए कीमत 5.49 लाख रुपये है वहीं CSD पर कीमत 4.86 लाख रुपये है. Adventure वेरिएंट की आम लोगों के लिए कीमत 6.39 लाख रुपये है वहीं CSD पर कीमत 5.66 लाख रुपये है. Adventure AMT वेरिएंट की आम लोगों के लिए कीमत 6.99 लाख रुपये है वहीं CSD पर कीमत 6.19 लाख रुपये है. Accomplish वेरिएंट की आम लोगों के लिए कीमत 7.29 लाख रुपये है वहीं CSD पर कीमत 6.46 लाख रुपये है. Accomplish AMT वेरिएंट की आम लोगों के लिए कीमत 7.89 लाख रुपये है वहीं CSD पर कीमत 6.99 लाख रुपये है.  Creative वेरिएंट की आम लोगों के लिए कीमत 8.49 लाख रुपये है वहीं CSD पर कीमत 7.52 लाख रुपये है. Creative AMT वेरिएंट की आम लोगों के लिए कीमत 9.09 लाख रुपये है वहीं CSD पर कीमत 8.05 लाख रुपये है. इस तरह यह वेरिएंट 1.04 लाख रुपये सस्ता मिल रहा है.


 



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI