Tata Punch Vs Nissan Magnite: Tata Punch और Nissan Magnite में कौन है बेहतर? यहां देखें कम्पेरिजन
टाटा पंच की शुरुआती कीमत 5.83 लाख रुपये है, टॉप वेरिएंट के लिए 9.49 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे, वहीं मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 5.88 लाख रुपये है, टॉप वेरिएंट के लिए 10.39 लाख रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं.

Tata Punch Vs Nissan Magnite: भारत में कॉमपैट एसयूवी का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. इनकी मांग बढ़ी है. ऐसे में अगर आप भी कॉमपैट एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो आज हम दो कारों Tata Punch और Nissan Magnite के बारे में बताने जा रहे हैं. इन दोनों की कीमत 6 लाख के करीब है. भारत में ये दोनों ही पॉपुलर कार हैं. आपको बता दें कि टाटा पंच देश की सबसे सुरक्षित और सस्ती कारों में से एक है. पंच को ग्लोबल एनकैप ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गयी है. वहीं, निसान मैग्नाइट भी अपने सेगमेंट की लोकप्रिय और सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है. यह छह ट्रिम्स में आती है. तो चलिए इन दोनों SUV's को कम्पेयर करते हैं. बाकी हम आप पर छोड़ रहे हैं कि आपके लिए बेहतर विकल्प टाटा की पंच है या फिर निसान मैग्नाइट.
1. Nissan Magnite
Nissan Magnite में 999 सीसी का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है. यह इंजन 72 पीएस पावर और 96 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने मे सक्षम है. आपको इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिल जाता है. कंपनी के दावे के मुताबिक इसमें 20 किलोमीटर तक का माइलेज मिल जाता है.
निशान मैग्नाइट, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जेबीएल स्पीकर, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट, वायरलेस फोन चार्जर, डुअल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्ट और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स से लैस है. कीमत की बात करें तो शुरुआती कीमत 5.88 लाख रुपये है और टॉप वेरिएंट के लिए आपको 10.39 लाख रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं.
2. Tata Punch
टाटा पंच की बात करें तो इसमें 1199cc का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, यह इंजन 86 पीएस पावर और 113 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन मिल जाता है. माइलेज की बात करें तो कंपनी के मुताबिक 18.97 kmpl तक का माइलेज मिल सकता है.
Tata Punch के फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, डुअल एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी और ऑटो हेड लाइट्स जैसे फीचर्स मिल जाते हैं. वहीं इसकी शुरुआती कीमत 5.83 लाख रुपये है, टॉप वेरिएंट के लिए 9.49 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें :-
Toyota Fortuner Price Hike: टोयोटा के ग्राहकों के लिए झटका, महंगी हुई प्रीमियम एसयूवी फॉर्च्यूनर, पढ़ें डीटेल में
Mahinda Scorpio N 2022: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन-डीजल का रिव्यू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

