सीएनजी वेरिएंट में आते ही TATA की इस कार की बिक्री ने पकड़ी दोगुनी रफ़्तार 'कीमत और माइलेज भी है शानदार'
Tata CNG Car: इस कार की खास बात ये है कि ये कार CNG मोड में ही स्टार्ट की जा सकती है. जबकि बाकी कपंनियों की कारों को पेट्रोल-मोड में ही स्टार्ट किया जाता है.
सीएनजी कार की तरफ आकर्षित होते ग्राहकों का रुझान बता रहा है कि लोगों का पेट्रोल और डीजल की कारों से मन भर गया है. ये वे डीजल-पेट्रोल के दामों की वजह से CNG कारों कि तरफ जा रहे हैं. बरहाल हाल ही में टाटा ने भी बाजार में अपनी नई टिगोर सेडान कार को CNG वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है और लॉन्च होते ही इस कार के बिकने की रफ़्तार दोगुनी हो गयी है.
Tata Cars: टाटा मोटर्स के CNG वेरिएंट टिगोर सेडान ने पिछले महीने का सेल्स चार्ट का ग्राफ बदल दिया और 3,486 कारों की बिक्री कर डाली. जबकि कंपनी ने अगस्त 2021 में महज 1,673 कारों की ही बिक्री की थी. पिछले साल की तुलना में कंपनी को पूरे 108% का मुनाफा देखने को मिला है. इससे ये साफ़ जाहिर होता है कि सीएनजी वेरिएंट में आने के बाद इस कार की मांग में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. इसका एक कारण इस कार की कीमत के साथ-साथ इस कार का देश की सबसे सुरक्षित कारों में गिना जाना भी है.
नई टाटा टिगोर सेडान इंजन:
इस नई CNG कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर वाला रेवोट्रॉन पेट्रोल-इंजन प्रयोग किया है. ये इंजन 86hp की मैक्सिमम पावर और 113Nm का पीक-टॉर्क जेनरेट करता है. लेकिन सीएनजी मोड में बाकी कार की ही तरह इस कार के पिकअप में भी थोड़ी सी कमीं का अहसास होता है. और इंजन 73hp की अधिकतम पावर के साथ 95Nm का पीक-टॉर्क जेनरेट करता है. CNG कार का वजन भी पेट्रोल कार की तुलना में लगभग 100 किलोग्राम तक बढ़ जाता है. ट्रांसमिशन की बात करें तो इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) गियरबॉक्स दिया गया है. लेकिन इस कार की खास बात ये है की ये कार CNG मोड में ही स्टार्ट की जा सकती है. जबकि बाकी कपंनियों की कारों को पेट्रोल-मोड में ही स्टार्ट किया जाता है. फ़िलहाल ये टेक्नोलॉजी कोई और कंपनी इस्तेमाल नहीं कर रही है. इस कार का लुक और डिज़ाइन पेट्रोल वेरिएंट के जैसा ही है.
फीचर्स और कीमत:
टाटा टिगोर सीएनजी सेडान कार में पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप, कीलेस एंट्री, ऑटो हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, Auto AC के साथ-साथ इस कार में Android ऑटो और Apple कारप्ले के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया है. इसके अलावा कंपनी ने इस कार में सेफ़्टी को ध्यान में रखते हुए सेफ्टी फीचर्स के तौर पर ड्युअल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं भी दीं हैं. कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 6.00 - 8.59 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी है.
इसे भी पढ़ें-