Tata Safari Dark Edition Launch Updates: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) 17 जनवरी 2022 को अपनी नई कार टाटा सफारी डार्क एडिशन (2022 Tata Safari Dark Edition) लॉन्च करने वाली है. लॉन्च से पहले टाटा मोटर्स ने एक टीज़र वीडियो जारी किया, जिसमें SUV कार की झलक साफ देख रही है. बता दें कि इसमें डार्क एडिशन की तर्ज पर इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई कॉस्मैटिक बदलाव किए जा सकते हैं. इसे डार्क एडिशन अल्ट्रोज, नैक्सन, नैक्सन ईवी और हैरियर की तरह ही फिनिश दिया जा सकता है.
टाटा सफारी डार्क एडिशन के फीचर्स
टाटा सफारी डार्क एडिशन में बाकि कारों के डार्क एडिशन की तरह ब्लैक-आउट फ्रंट ग्रिल, ट्राई-एरो पैटर्न और बम्पर-माउंटेड हेडलैम्प्स के लिए ब्लैक केसिंग नें पेश किया जा सकता है. इसके साथ ही, ORVMs, अलॉय व्हील्स और ब्लैक लेटरिंग भी मिल सकती है. डार्क बैज को फ्रंट फेंडर पर जगह मिलेगी. वहीं, टाटा सफारी डार्क एडिशन में अंदर ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ पूरी तरह से ब्लैक-आउट थीम वाला स्टैंडर्ड टू-टोन डैशबोर्ड को हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन
टाटा सफारी डार्क एडिशन का इंजन
टाटा सफारी डार्क एडिशन में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 168bhp मैक्सिमम पॉवर और 350Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया जाएगा. इंजन के तौर पर टाटा सफारी हमेशा से ही बहुत दमदार साबित हुई है.
यह भी पढ़ें: Yamaha दे रही है हजारों रुपये का कैशबैक, मोटरसाइकिल और स्कूटर खरीदने का बढ़िया मौका!
मुकाबला और कीमत
Tata Safari का मुकाबला Hyundai Alcazar, Mahindra XUV700, MG Hector Plus और आने वाली Kia Carens से होगा. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत को लेकर ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है. बता दें कि टाटा मोटर्स पहले ही टाटा अल्ट्रोज़ डार्क एडिशन, टाटा नेक्सन डार्क एडिशन, टाटा नेक्सन ईवी डार्क एडिशन और टाटा हैरियर डार्क एडिशन पेश कर चुकी है. इस कड़ी में अब सफारी भी जुड़ रही है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI