Tata Safari Electric: टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक पहले से ही ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने में लगी हुई है. साथ ही टाटा अपनी कारो में फोर-व्हील ड्राइव (FWD4WD) फीचर लाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. कंपनी अपने मौजूदा पॉपुलर मॉडल्स को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में अपडेट कर के बाजार में लगी हुई है. टाटा इस बात की आधिकारिक घोषणा कर चुकी है.
इलेक्ट्रिक सफारी
टाटा भविष्य में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है जिसमें टाटा सफारी इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है. सफारी को देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. सफारी मेनली टाटा हैरियर SUV का 7-सीटर वेरिएंट है. टाटा कंपनी के फ्यूचर प्लान में अपनी कारों में 4WD फीचर का प्रयोग किया जायेगा.
इलेक्ट्रिक सेगमेंट को बढ़ावा
टाटा आने वाले तीन साल में तगड़े निवेश के साथ अपने जीरो-एमिशन के लक्ष्य को और बढ़ाना चाहती है. कपंनी अभी काफी सारे ईवी मॉडल्स पर काम कर रही है. आने वाले समय में कंपनी दस नई कारों को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. जिन्हे कंपनी जल्द भविष्य में पेश कर सकती है.
टाटा कंपनी नेक्सॉन कॉम्पैक्ट SUV से ऊपर के मॉडलों पर फोर व्हील ड्राइव (FWD) सिस्टम पर काम कर रही है. FWD विकल्प आने से हैरियर और सफारी जैसी कारें ऑफ रोड जैसी जगह पर बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम होंगीं है. हाल ही में मारुति और टोयोटा ने अपने मिड साइज सेगमेंट की कारों जैसे ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूजर हायराइडर को FWD फीचर के साथ लॉन्च किया है.
सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
टाटा मोटर्स की हालिया लॉन्च इलेक्ट्रिक कार देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गयी है. टाटा की ये कार चार वेरिएंट्स में XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux पेश की थी है और इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये से लेकर 11.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गयी है. टाटा कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू करने के लिए 10 अक्टूबर की घोषणा की है. साथ ही डिलीवरी भी जल्द देने के लिए कहा है.
यह भी पढ़ें :-
Bajaj Sales Report: सितंबर में धुंआधार बिकी बजाज की ये मोटर साईकिल, कम कीमत में देती है ज्यादा माइलेज
Hero Vida Electric Scooter: भारतीय बाजार में 7 अक्टूबर को दस्तक देगा हीरो का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या कुछ होगा खास
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI