Tata Safari New Variants: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने देश में अपनी सफारी एसयूवी (Tata Safari) के दो नए वेरिएंट्स को लॉन्च कर दिया है. ये नए वेरियंट्स XMS और XMAS हैं, जिनकी एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 17.96 लाख रुपये और 19.26 लाख रुपये है. ये कीमतें इंट्रोडक्टरी हैं यानि ये कीमतें कुछ समय के लिए ही प्रभावी रहेंगी. इनमें मौजूदा सफारी की तरह 2.0 L डीजल इंजन मिलेगा. ये वेरियंट्स सफारी की लाइनअप में XM और XT वेरिएंट से ऊपर होगें. 


फीचर्स


टाटा सफारी के नए XMS और XMAS वेरिएंट्स में फीचर्स के तौर पर हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स कैमरा, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट्स को शामिल किया गया है. इनमें इको, सिटी और स्पोर्ट जैसे तीन ड्राइव मोड्स दिए गए हैं. पैनोरमिक सनरूफ को अब सफारी में स्टैंडर्ड रूप से शामिल किया गया है, जबकि अभी तक यह सिर्फ XT+, XTA+, XZ, XZA+, XZS और XZAS वेरिएंट्स के लिए ही उपलब्ध था. 


इंजन और पॉवर 


इस एसयूवी के नए वेरिएंट में पहले जैसा ही इंजन दिया गया है, जो कि 2.0-L क्रायोटेक डीजल इंजन है. यह इंजन 168 hp की अधिकतम पॉवर और 350 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इसके XMS वेरिएंट को 6-स्पीड मैनुअल और XMAS वेरिएंट को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. 


हैरियर के नए वेरिएंट भी हुए हैं लॉन्च


कुछ दिनों पहले ही कंपनी टाटा ने अपनी हैरियर एसयूवी को भी इन्हीं दो वेरियंट्स में लॉन्च किया था. जिसमें हैरियर का XMS वेरिएंट 17.20 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर, जबकि इसका XMAS वेरिएंट 18.50 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर बाजार में उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें :-


Cars in the World: दुनिया में कितनी है कारों की संख्या? जानकर आपके पैरो के नीचे से जमीन खिसक जाएगी!


The Worlds First Car: ये है दुनिया की पहली पेटेंट कार, ऐसे शुरू हुआ था कार का सफर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI