Tata Motors: त्यौहारी सीजन में पिछले महीने सितंबर की सेल्स रिपोर्ट आनी शुरू हो गयी है जिसमें लगभग सभी कंपनियां लाभ की स्थिति में हैं. साथ ही नवरात्री के शुरू होने से भी कार की बिक्री में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है. सेल्स रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने कारों की सेल में टाटा का जलवा बरकार रहा है.


सितंबर 2022 सेल्स रिपोर्ट:


टाटा मोटर्स के लिए सितंबर 2022 महीना काफी मुनाफे वाला रहा है. टाटा मोटर्स को घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कार बाजार में सितंबर 2021 की तुलना में सितंबर 2022 में 42.1% की सालाना बढ़त मिली है. पिछले साल सितंबर में टाटा ने 1.71 लाख यूनिट्स की सेल की थी. वहीं इस साल टाटा की सेल बढ़कर 2.43 लाख यूनिट्स पर पहुंच गयी. इसके अलावा सितंबर 2022 में कंपनी की घरेलू बिक्री 44% बढ़कर 80,633 यूनिट्स पर पहुँच गयी, जो पिछली साल इसी दौरान कुल 55,988 यूनिट्स की थी.


कमर्शियल व्हीकल सेल:


पिछले महीने टाटा मोटर्स ने कमर्शियल गाड़ियों की 32,979 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि सितंबर 2021 में ये आंकड़ा 30,258 यूनिट्स की बिक्री का था. वहीं tata ICE की बिक्री 24,652 यूनिट्स के मुकाबले YoY की सेल में 78% की बढ़ोतरी के साथ 43,999 यूनिट्स की बिक्री हुई. जबकि Q2 FY23 की 1,30,803 यूनिट्स की बिक्री में 61% की बढ़ोतरी देखने को मिली. जबकि पिछले आंकड़ा 81,229 यूनिट्स बिक्री का था.


इलेक्ट्रिक वाहन सेल:


वहीं टाटा के इलेक्ट्रिक वाहन की बात करें तो वित्त वर्ष 22-23 में अब तक 11,522 कारों की बिक्री के साथ 326 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं इसी समय पिछले साल 2,704 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा ने हाल ही में टाटा टिआगो इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग कर दी है, और इसी के साथ टाटा देश में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक हैचबेक कार देने वाली कंपनी बन गयी है. टाटा इस कार की बुकिंग 8 अक्टूबर से शुरू करेगी और जनवरी 2023 के अंत में डिलीवरी भी देनी शुरू कर देगी.


यह भी पढ़ें:-


GT Force Electric Scooters: लॉन्च हो गए इतने सस्ते दो जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, यहां पढ़ते ही खरीदने का बना लेंगे मन


Bullet 350: माता रानी ने सुन ली आपकी पुकार, 'नवरात्रि में 10,000 रुपये में बुलेट आएगी आपके द्वार'


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI