Tata Most Premium EV Sierra: 2025 में आने वाली सिएरा टाटा मोटर्स की सबसे प्रीमियम कार होगी, और ब्रांड को एसयूवी की मौजूदा रेंज से और ऊपर लक्जरी सेगमेंट में धकेलने का काम करेगी. नई टाटा सिएरा एक बेहद पसंद की जाने वाली कार को वापस लाने का काम करेगी. ये 5 दरवाजे वाली शानदार एसयूवी एक नए अवतार में 2025 तक इलेक्ट्रिक रूप में आने के लिए तैयार है. 


यह टाटा मोटर्स का अब तक सबसे महत्वाकांक्षी प्रोडक्ट होगा, लेकिन ऑटो एक्सपो में पेश होने के बाद इसका डिज़ाइन पहले से ही हिट हो चुका है. 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस मॉडल कांसेप्ट के काफी करीब था, जिसमें जगह और आराम पर ध्यान देने के साथ, एक बड़ा लाउंज जैसा केबिन भी देखने को मिलेगा. इसका डिजाइन फ्यूचरिस्टिक है. इसमें एक अलग बॉक्सी सिल्हूट के बावजूद इसके इसमें मूल सिएरा से भी कुछ डिजाइन देखने को मिलता हैं. वहीं कार में कसाव के चलते अंदर अच्छा स्पेस देखने को मिलता है. ये सफारी के साथ बनाई जाने वाली टाटा की सबसे बड़ी कारों में से एक होगी.




टॉप-एंड वेरिएंट में कुछ लक्जरी कारों की तरह टेबल के साथ अलग अलग सीटें, रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन और भी तमाम चीजें भी मिलेंगी. इंटीरियर में एक बड़ी स्क्रीन होगी, साथ ही नेक्सन और अपकमिंग कर्व जैसी टाटा कारों पर, पहले से ही देखे गए नए डिज़ाइन देखने को मिलेंगे. 


सबसे पहले, सिएरा ईवी के रूप में पेश की जाएगी और बाद में कर्व की तरह एक पेट्रोल इंजन के साथ. कर्व, सिएरा और बाकी कारों के साथ, टाटा मोटर्स प्रीमियम सेगमेंट के लिए ज्यादा कारों के साथ एक बड़ा पोर्टफोलियो बनाएगी. हालांकि सिएरा टाटा की अब तक की सबसे महंगी कार होगी और इसमें एक अलग लक्जरी लुक के साथ, लैंड रोवर के शेड्स भी होंगे. जानकारी के मुताबिक, पहले कर्व देखने को मिलेगी और फिर बाद में 2025 के मिडिल में सिएरा, जिसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट पहले लॉन्च किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bike Care Tips: डेली करते हैं बाइक की सवारी...तो ये जरूरी टिप्स आएंगे काम, आपकी राह बना देंगे आसान! 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI