Jet Edition Tata SUVs: स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 27 अगस्त को अपनी एसयूवी कारों को फिर से एक बार नए एडिशन में लॉन्च कर दिया है. इन गाड़ियों में टाटा सफारी (Tata Safari), टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और टाटा हैरियर (Tata Harrier) जैसे मॉडल्स शामिल हैं. टाटा मोटर्स ने अपने इस नए एडिशन का नाम जेट एडिशन रखा है, जिसे बिजनेस जेट की लग्जरी से प्रेरणा लेकर बनाया गया है. इन सभी कारों में बाहरी और आंतरिक रूप से कॉस्मेटिक बदलाव किया गया है. जबकि अन्य किसी प्रकार का मैकेनिकल बदलाव देखने को नहीं मिलते हैं.
लुक और डिजाइन
इस नए एडिशन के तहत इन कारों को नए कलर में पेश किया गया है, जिसे स्टारलाइट कहा जा रहा है. इसमें इन गाड़ियों को ड्यूल कलर टोन में पेंट किया गया है जिसमें Earthy Bronze or प्लैटिनम सिल्वर कलर के रूफ के साथ एक नया कलर कॉम्बिनेशन दिया गया है. इनके स्किड प्लेट को सिल्वर जबकि अलॉय व्हील्स को जेट ब्लैक कलर में पेश किया गया है.
नए एडिशन में अब कारों के इंटीरियर को भी ऑयस्टर व्हाइट के साथ ग्रेनाइट ब्लैक कलर का इस्तेमाल करके डुअल टोन शेड में बनाया गया है. सेंट्रल कंसोल, डोर पैड्स और डैशबोर्ड को ब्रॉन्ज टच में पेश किया गया है साथ ही इंटीरियर में जगह जगह ब्रॉन्ज कलर के धागे से जेट एंब्रॉयडरी की स्टिचिंग देखने को मिलती है.
फीचर्स अपग्रेड्स
कॉस्मेटिक बदलाव के साथ कुछ फीचर्स को भी बढ़ाया गया है जिसमें नेक्सॉन के लिए इलेक्ट्रिक सनरूफ विथ टिल्ट फंक्शन, AQi डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स शामिल हैं.
सेफ्टी फीचर्स
सफारी और हैरियर एसयूवी में भी कुछ सुरक्षा फीचर्स को बढ़ाया गया है जिसमें में अब आफ्टर इम्पैक्ट ब्रेकिंग, ड्राइवर डोज ऑफ अलर्ट, पैनिक ब्रेक अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं. साथ ही अब सभी रो में एक सी टाइप चार्जर भी मिलता है. साथ ही अब सफारी के सेकंड रो में विंग्ड कम्फर्ट हेड रेस्ट्रेंट्स दिए गए हैं.
इन कारों में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिया गया है, साथ ही इस एडिशन में वायरलेस चार्जर, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, एयर प्यूरिफायर जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं. अब ब्रॉन्ज इंसर्ट के साथ अब अपहोल्स्ट्री को बेनेके-कालिको और ऑयस्टर व्हाइट परफोरेटेड लेदरेट में पेश किया गया है. Harrier के चारों पहियों में अब डिस्क ब्रेक दिया गया है.
कीमत
सफारी की 6 सीटर डीजल इंजन वाले XZ+ वेरिएंट की कीमत 21.45 लाख रूपये है. जबकि इसका 6 सीटर डीजल XZA+ वेरिएंट 22.75 लाख रूपये का है. साथ ही इसके 7 सीटर डीजल इंजन वाले XZ+ और XZA+ वैरिएंट की कीमत क्रमशः 21.35 लाख रूपये और 22.65 लाख रूपये है.
जेट एडिशन नेक्सन के डीजल इंजन वाले XZ+ (P) और XZA+ (P) वैरिएंट्स की कीमत क्रमशः 13.43 लाख रूपये और 14.08 लाख रूपये है. वहीं इस पेट्रोल इंजन वाले XZ+ (P) और XZA+ (P) वैरिएंट की कीमत क्रमशः 12.13 लाख रूपये और 12.78 लाख रूपये है. जेट एडिशन हैरियर के डीजल इंजन वाले XZ+ और XZA+ वैरिएंट्स की कीमत क्रमशः 20.90 लाख रूपये और 22.20 लाख रूपये
है. ये सभी कीमतें के एक्स-शोरूम, दिल्ली के आधार पर हैं.
यह भी पढ़ें :-
Car Comparison: कार चुनने में न करें दूसरों की देखादेखी, पहले समझिए कौन सी आपके लिए बेस्ट
Car Safety Features: बेहद आधुनिक है गाड़ियों में मिलने वाला एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम, जानें कैसे करता है सुरक्षा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI