Tata Motors CNG Car Tiago: टाटा मोटर्स CNG पैसेंजर व्हीकल मार्केट में एंट्री करने की योजना बना रही है. कंपनी CNG कार को मार्केट में लाने वाली है. कार का नाम Tata Tiago CNG होगा. यह कार बजार में Hyundai Aura CNG को टक्कर देगी. दोनों के बीच मुकाबला रह सकता है. टाटा मोटर्स द्वारा कार को भारतीय बाजार में जनवरी 2022 में लॉन्च किया जा सकता है.


टाटा टियागो सीएनजी का इंजन
अभी तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अपनी Tata Tiago CNG को मिड-स्पेक XT और XZ ट्रिम पर बेस्ड करके 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में पेश कर सकती है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है. यह इंजन 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हो सकता है. सीएनजी के साथ आने का मतलब है कार अच्छा माइलेज देगी और किफायती रहेगी.


Tata Tiago CNG में फीचर्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, Tata Tiago CNG में भी Tata Tiago जैसे ही फीचर्स हो सकते हैं. Tiago CNG XZ वेरिएंट के फीचर्स बिलकुल स्टैंडर्ड XZ ट्रिम जैसे हो सकते हैं. कार में एंड्रॉइड ऑटो (Android Auto) और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी (Apple Car Connectivity) दी जा सकती है. इसके साथ ही 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल सकता है.


कार में वॉयस कमांड, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट हो सकती है, वन-टच ड्रॉउन ड्राइवर विंडो, कूल्ड ग्लव बॉक्स के साथ ही कार में कई और फीचर्स भी हो सकते हैं, जो ग्राहकों को पसंद आ सकते हैं.


वहीं, XT ट्रिम वेरिएंट में फ्रंट और रियर Power Window दी जा सकती है. पियानो ब्लैक इंटीरियर इंसर्ट और स्टीयरिंग व्हील हो सकता है. Tata ConnectNext एप्लिकेशन स्पोर्ट और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs जैसे कई फीचर्स भी इस कार में दिए जा सकते हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI