Tata Tiago Discount Offers: टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती कार टाटा टियागो (Tata Tiago) के लिए इस महीने भारी डिस्काउंट का ऐलान किया है, यह डिस्काउंट ₹23000 तक के हैं. हालांकि, अभी कुछ दिनों पहले ही टाटा ने इस कार के दामों में इजाफा किया था. कीमतों के बढ़ने के बाद अब इस कार के बेस वेरिएंट का प्राइस 5.39 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो गया है. आइए जानते हैं टाटा टियागो पर कंपनी क्या-क्या ऑफर दे रही है. 


Tata Tiago पर क्या है ऑफर?


टाटा टियागो के XE, XM और XT वेरिएंट पर कंपनी 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये कॉर्पोरेट बोनस के साथ कुल ₹13,000 का डिस्काउंट दे रही है.


XZ और इससे ऊपर के वैरिएंट्स पर कंपनी 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये के कॉर्पोरेट बोनस समेत कुल ₹23,000 की छूट दे रही है.


महंगी हुई टियागो


टाटा मोटर्स ने बीते 60 दिनों में अपनी टाटा टियागो की कीमतों में 2 बार इजाफा किया है. अभी कुछ दिन पहले इसकी कीमतें ₹2000 बढ़ा दी जिसके बाद अब नई कीमत (बेस वेरिएंट के लिए) 5.37 के स्थान पर 5.39 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) हो गई है. वहीं, अब इसका टॉप एंड वैरिएंट 7.79 लाख रुपये की जगह 7.81 लाख रुपये में मिलेगा. इससे पहले भी इस मॉडल की कीमतों में ₹15 हजार से लेकर ₹46000 रुपए तक का इजाफा किया था.


इंजन और माइलेज


कंपनी की ओर से टाटा टियागो में 3-सिलेंडर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86 PS का अधिकतम पावर और 113 Nm का मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करता है. इसमें 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड का ऑप्शन मिलता है. इस कार में 35 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है और कंपनी इससे 20.09 kmpl का माइलेज मिलने का दावा करती है.


क्या हैं डाइमेंशन 


Tata Tiago में 2400mm का व्हीलबेस मिलता है. इस कार की चौड़ाई 1677 मिलीमीटर, लंबाई 3765 मिलीमीटर और ऊंचाई 1535 मिलीमीटर है.


यह भी पढ़ें :-


Maruti Suzuki: अब नहीं खरीद पाएंगे SPresso के ये वेरिएंट्स, कंपनी ने लिया बड़ा फैसला 


Audi A8 L: भारत में लॉन्च हुई यह लग्जरी सेडान, कियारा आडवाणी रहीं मौजूद 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI