Tata Tiago EV Launch: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने खुलासा कर दिया है कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो इलेक्ट्रिक (Tata Tiago Electric) को लॉन्च करने वाली है. इस कार की लॉन्चिंग इसी महीने 28 सितंबर को की जाएगी. कंपनी की यह सबसे नए कार देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी होने वाली है साथ ही यह देश की पहली मास-मार्केट ईवी हैचबैक भी होगी.


कितनी होगी रेंज?


अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार में कंपनी की मौजूदा EV टिगोर (Tigor) जैसी ही सुविधाएं मिल सकती हैं. इस कार में एक 75bhp की क्षमता वाला नया परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर दिया जा सकता है जो IP67 रेटिंग के साथ आने वाले 26kWh की बैटरी पैक से जुड़ा होगा, यह एक ज्यादा एडवांस बैटरी पैक और ईवी पावरट्रेन है. इस कार से भी टाटा टिगोर के समान ही प्रति सिंगल चार्ज 306 किलोमीटर तक की रेंज मिलने की उम्मीद है. इस कार में फास्ट चार्जिंग का विकल्प देखने को मिल सकता है. 


कैसा होगा डिजाइन


Tigor EV की तरह, Tiago EV में भी ब्लू एक्सेंट की मौजूदगी के साथ बहुत सारी विशेषताएं हो सकती हैं, हालांकि फीचर्स के बारे ज्यादा अधिक जानकारी तो इसके लॉन्च के बाद ही पता चल पाएंगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि इसके बैटरी पैक की पोजिशनिंग कैसी होगी और इससे कार के बूट स्पेस पर कितना प्रभाव पड़ेगा. हालाँकि, अभी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tigor EV है, और इससे कम कीमत पर Tiago EV के लॉन्च होने के बाद ज्यादा संख्या में ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित होंगे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टाटा अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को कितनी कीमत और रेंज के साथ लॉन्च करती है. टाटा मोटर्स की नेक्सॉन ईवी देश की सबसे सफल इलेक्ट्रिक कार है और अभी बाजार में इसका कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन  जल्द ही इस सेगमेंट में अन्य कई कारें आने वाली हैं. जबकि हैचबैक सैगमेंट में देश में कोई भी इलेक्ट्रिक कार मौजूदा नहीं है इसलिए Tiago EV के पास इस सेगमेंट में अपना स्थान पक्का करने का भरपूर मौका है.


यह भी पढ़ें :-


Car Discount Offers: कार कंपनियां दे रही हैं इन मॉडल्स पर तगड़े डिस्काउंट, जल्दी उठाएं मौके का लाभ


इन SUVs पर फिदा है हिंदुस्तानियों का दिल, लिस्ट में शामिल हैं ये खूबसूरत कारें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI