Tata Tiago EV Car: जल्द शुरू होने वाली है टाटा टियागो की बुकिंग, डिलीवरी में भी नहीं होगी देरी, देखें डिटेल
Tata Tiago EV Car Booking: ये कार 19.2 kWh की बैटरी-पैक के साथ 5.7 सेकंड में 60 kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं इस कार के छोटे बैटरी-पैक से कार 6.2 सेकेंड में 0-60 kmph की स्पीड पकड़ सकती है.
Tata Tiago EV Car Booking: हाल ही में टाटा मोटर्स ने देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करके ईवी कार बाजार में सनसनी मचा दी. टाटा ने इस कार को चार वेरिएंट्स XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux में उतारा है. कंपनी ने इन कारों की कीमत रेंज 8.49 लाख रुपये से लेकर 11.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है. इसी के साथ कंपनी ने इस कार की बुकिंग और डिलीवरी की भी घोषणा कर दी है. आइये आपको बताते हैं इसमें और कुछ क्या खास है.
Tata Tiago EV बुकिंग:
टाटा मोटर्स 10 अक्टूबर से इस कार की बुकिंग लेना शुरु कर देगी और डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू कर देगी. इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार में दो लिथियम आयन बैटरी-पैक 19.2 kWh और 24 kWh का प्रयोग किया गया है. टाटा टिआगो EV का बैटरी पैक IP67 रेटेड है. साथ ही इस पर कंपनी 8 साल/1,60,000 km की वारंटी भी दे रही है. इस कार में Ziptron हाई-वोल्टेज टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है. साथ ही इसमें एक चुंबक सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक-मोटर का भी प्रयोग किया गया है जो छोटी बैटरी-पैक के साथ 110 Nm और 61 bhp और बड़े बैटरी-पैक के साथ 114 Nm और 74 bhp की पावर देती है.
Tata Tiago EV फीचर्स:
इस कार के अंदर और बाहर दोनों तरफ आपको काफी शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसमें इलेक्ट्रिक ब्लू हाइलाइट्स, एक क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, ट्राई-एरो वाई-आकार के तत्वों के साथ एयर डैम, लेदरेट स्टीयरिंग व्हील, ड्राइव-मोड सेलेक्ट, ZConnect ऐप, 45 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ-साथ पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल, स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मौजूद है. वहीं इस कार के कलर ऑप्शंस की बात करें तो कंपनी ने इस कार को डेटोना ग्रे, ट्रॉपिकल मिस्ट, प्रिस्टिन व्हाइट, टील ब्लू और मिडनाइट प्लम कलर ऑप्शन में पेश किया है.
Tata Tiago EV बैटरी-पैक:
कंपनी का दावा है कि ये टाटा टिआगो ईवी कार 19.2 kWh की बैटरी-पैक के साथ 5.7 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं इस कार के छोटे बैटरी-पैक से कार 6.2 सेकेंड में 0-60 kmph की स्पीड पकड़ सकती है. टाटा टिआगो कार में 50 kW DC फास्ट चार्जर और 7.2 kW AC फास्ट चार्जर (ऑप्शनल) और मानक 3.3 kW होम चार्जर सपोर्ट करता है. कार को फास्ट चार्ज करने के लिए के लिए 50kW DC का प्रयोग किया जायेगा.
यह भी पढ़ें:-