Tigor EV Launched: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारत में अपनी ईवी रेंज का विस्तार करते हुए एक नया मॉडल लॉन्च कर दिया है. इस नई कार को टिगोर ईवी के नीचे एक नए मॉडल के तौर पर टियागो ईवी (Tiago EV) के रूप में जोड़ा गया है. चलिए 10 पॉइन्ट में जानते हैं इस नयी इलेक्ट्रिक कार के बारे में



  • Tiago EV की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपये है. टाटा इसकी डिलीवरी अगले साल जनवरी से शुरू करेगी. 

  • Tiago EV नई एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार है जिसमें Tigor EV जैसे पावरट्रेन का इस्तेमाल किया गया है. 

  • नई Tiago EV में बेहतर रेंज और परफॉर्मेंस के लिए Ziptron EV आर्किटेक्चर दिया गया है.

  • Tiago EV में 24kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो 315 किलोमीटर तक की रेंज देता है. यह बैटरी पैक इसके XT, XZ+, XZ+ Tech LUX, वेरिएंट्स में मिलता है. 

  • साथ ही इसमें एक छोटे 19.2 kWh के बैटरी पैक का भी विकल्प मिलता है, जो 250km की रेंज देने में सक्षम है. यह बैटरी पैक इसके XE और XT वैरिएंट में दिया गया है.  

  • इसमें कई रीजेन मोड दिए गए हैं जो सिंगल पेडल ड्राइविंग में मदद करते हैं और अधिक रेंज भी देते हैं. 

  • इस कार को एसी चार्जर और पारंपरिक चार्जिंग प्लग पॉइंट के साथ डीसी फास्ट चार्जर की मदद से भी चार्ज किया जा सकता है.

  • टाटा का दावा है कि 7.2kW एसी चार्जर के साथ इस कार को फुल चार्ज करने में 3 घंटे 36 मिनट का समय लगता है.

  • डिज़ाइन के लिए अनुसार हर तरफ ब्लू हाइलाइट्स दिए गए हैं, जो डिज़ाइन को अलग लुक देते हैं.

  • फीचर के रूप में इसमें लेदर सीट, क्लाइमेट कंट्रोल, 8-स्पीकर हरमन ऑडियो सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप और मिरर, क्रूज कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक के साथ बहुत कुछ शामिल किया गया है.


यह भी पढ़ें :-


Tata Tiago EV: टाटा ने लॉन्च की देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, इस नवरात्रि पर बड़ा धमाका


KIA भारतीय बाजार में लाने वाली है दो नई कारें, जानें क्या होगी खासियत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI