Tata Tiago EV Launch: पिछले कुछ समय से दुनिया सहित भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से बढ़ा है. इस कारण वाहन निर्माता कंपनियों के बीच देश में इलेक्ट्रिक कारों के नए-नए मॉडल्स को लॉन्च करने की होड़ लगी है. भारत में इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है. फिलहाल देश में कंपनी तीन इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करती है. अब टाटा मोटर्स अपनी अगली इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) को आज 28 सितंबर को लॉन्च करने वाली है. जानिए क्या होगी इस कार की खासियत.
कितनी होगी रेंज
टियागो EV में 26kWh का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है. साथ ही इसमें 74 bhp की पावर और 170 Nm का टार्क जनरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर दिए जाने की उम्मीद है. इस इलेक्ट्रिक कार में 310 किलोमीटर तक की रेंज की देखने को मिल सकती है. इस कार की बैटरी को 0 से 80% तक फास्ट चार्जर की मदद से केवल 1 घंटे में चार्ज किया जा सकता है.
फीचर्स
Tata Tiago EV में फीचर्स के तौर मल्टीपल ड्राइव मोड्स, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फॉग लैंप्स, मल्टी-मोड रीजेन फंक्शन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल जैसे देखने को मिल सकते हैं.
कितनी होगी कीमत?
Tata Tiago EV देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है. फिलहाल अभी भारत की सबसे कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा टिगोर (Tata Tigor) है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है. टाटा टिआगो इलेक्ट्रिक की कीमत 10 से 12 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.
किससे होगी टक्कर?
टाटा टियागो ईवी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होने के कारण भारतीय बाजार में टाटा टिगोर ईवी से मुकाबला कर सकती है. लेकिन फिलहाल यह अपनी हैचबैक सेगमेंट में देश की इकलौती इलेक्ट्रिक कार होगी.
यह भी पढ़ें :-
The Worlds First Car: ये है दुनिया की पहली पेटेंट कार, ऐसे शुरू हुआ था कार का सफर
Off Roading Bikes: चट्टानी और पहाड़ी रास्तों पर भी आराम से चल सकती हैं ये ऑफ रोडिंग बाइक, देखें लिस्ट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI