Car Comparison: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने कल देश में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी (Tiago EV) को लॉन्च कर दिया है जिसके बाद इसकी तुलना इसके बड़े भाई कहे जा रहे टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV) से करना तो बनता है. Tigor EV को पहले लॉन्च किया गया था और यह अभी तक की सबसे किफायती EV थी, जबकि अब Tiago EV लॉन्चिंग के बाद साथ भारत की सबसे सस्ती EV बन गई है. 


किसकी रेंज सबसे ज्यादा है?


इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदते समय लोग सबसे पहले उसके रेंज को ध्यान में रखते हैं. टियागो ईवी में साथ, 24kWh बैटरी पैक के साथ 315km और इसके छोटे 19.2kWh के बैटरी पैक के साथ 250km की रेंज का दावा किया गया है. जबकि Tigor EV में 26kWh का बैटरी पैक मिलता है और इससे 306km की रेंज मिलने का दावा किया गया है.


कौन है ज्यादा पॉवरफुल?


बड़े 24kWh बैटरी पैक वाले Tiago EV में लगा एक इलेक्ट्रिक मोटर 74bhp की पॉवर जेनरेट करता है, जबकि Tigor EV में 26kWh बैटरी पैक के साथ लगा मोटर 75bhp की पॉवर प्रोड्यूस करता है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही कारें 5.7 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती हैं.


किसमें हैं ज्यादा फीचर्स?


Tigor EV में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन, ऑटो हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, रियर कैमरा और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलती है. जबकि टियागो ईवी में नए वर्जन के कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ बाकी सब वही फीचर्स मिलते हैं. कंपनी का कहना है कि Tigor EV के ग्राहकों को भी ये सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा. हालांकि Tiago EV में मल्टी मोड रीजन मिलता है, जिसे पहले Nexon EV Max में दिया गया था.


कीमत में कौन है बेहतर?


Tigor EV की कीमत 12.4 लाख रुपये से शुरू होकर 13.6 लाख रुपये तक जाती है. जबकि Tiago EV छोटे बैटरी पैक के साथ 8.49 लाख रुपये की बहुत कम कीमत से शुरू होती है, जबकि इसका टॉप-एंड वैरिएंट 11.7 लाख रुपये तक जाता है. Tiago EV ज्यादा फीचर्स और रेंज के साथ बेहतर वैल्यू देती है, जबकि Tigor EV उन लोगों को पसंद आएगी जो ज्यादा स्पेस और बूट चाहते हैं.


यह भी पढ़ें :-


Airbags: 6 एयरबैग की वजह से महंगी हो जाएंगी कारें? जानें बाहर से एयरबैग लगवाने का खर्च


6 Airbags Mandatory: 6 एयरबैग के बाद कितनी सुरक्षित हो जाएगी कार? पुरानी कारों पर मिल सकते हैं डिस्काउंट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI