Tata Tiago XT Rhythm: टाटा ने नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया टिगोर का नया वेरिएंट, मात्र 6.45 लाख रुपए है कीमत
Tata Tiago XT Rhythm Price: टाटा ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Tata Tigor का XT Rhythm वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. इसकी क़ीमत की बात करें तो 6.45 लाख रुपए रखी गयी है.
![Tata Tiago XT Rhythm: टाटा ने नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया टिगोर का नया वेरिएंट, मात्र 6.45 लाख रुपए है कीमत Tata Tiago New Variant:Tata Motors launched a new variant of Tigor Tata Tiago XT Rhythm: टाटा ने नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया टिगोर का नया वेरिएंट, मात्र 6.45 लाख रुपए है कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/729f3547eefd1fbf057c82cb0569deca1660991122557456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tata Tiago New Variant: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने देश में लगातार अपनी लाइन अप में विस्तार कर रही है. अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी सेडान कार टिगोर (Tigor) का डुअल टोन वैरिएंट पेश किया था, और अब कंपनी ने टिगोर भारतीय कार बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है. नई गाड़ियां लॉन्च करने के अलावा कंपनी बीच-बीच में नए वेरिएंट्स भी लाती रहती है. कुछ दिन पहले ही टाटा मोटर्स ने अपनी टिगोर सेडान कार का पेश किया था. अब कंपनी अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Tata Tigor का XT Rhythm वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. यह मिड वेरिएंट XT और टॉप वेरिएंट XZ+ के मध्य का वैरिएंट है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.45 लाख रुपए रखी गई है, जो कि इसके XT वेरिएंट से 30,000 रूपए ज्यादा है.
मिलते हैं ढेर सारे फीचर्स
XT Rhythm में बहुत सारे फीचर्स ऐड किए गए हैं जिसमें शानदार म्यूजिक एक्सपीरिएंस के लिए चार स्पीकर्स और चार ट्वीटर, इमेज और वीडियो प्लेबैक विथ वॉयस कमांड सपोर्ट, 7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस है, साथ ही डायनेमिक गाइडलाइन्स के साथ एक रिवर्स पार्किंग कैमरा भी दिया गया है.
XT वेरिएंट भी हुआ है अपडेट
टाटा मोटर्स ने कुछ दिनों पहले इस कार के XT वेरिएंट में भी कई फीचर्स को जोड़ा था, जिसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फॉग लैंप्स और हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम को अपडेट किया गया था. साथ ही इसके कीमत में भी 15,000 रूपए की वृद्धि की गई थी.
इंजन
टाटा टियागो में कंपनी एक 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करती है, जो 85 बीएचपी की पॉवर और 113 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. यह कार 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें :-
जारी हुआ Kia Sonet X Line का टीजर, जानें इस अपकमिंग कार में क्या कुछ होगा खास
Alto K10 CNG: जल्द ही देखने को मिलेगा मारूति सुजुकी K10 का CNG मॉडल, जबर्दस्त होगा माइलेज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)