Updated Tata Tiago NRG: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी एंट्री लेवल की हैचबैक कार टियागो (Tiago) का NRG XT (टियागो एनआरजी एक्सटी) वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 6.42 लाख रूपये रखी गई है. टियागो एनआरजी को लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इस कार को इसके बेहतर डिजाइन और सुरक्षा के लिए Global NCAP द्वारा 4 स्टार रेटिंग प्राप्त है. इस नए वेरिएंट के आने के बाद अब टाटा टियागो दो ट्रिम्स Tiago XT NRG और Tiago XZ में उपलब्ध होगी.
फीचर्स
Tata Tiago NRG XT वैरिएंट में नए 14 इंच के हाइपरस्टाइल व्हील्स, हरमन का 3.5 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट फॉग लैम्प्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स के साथ अन्य कई फीचर्स मिलते हैं. इसमें खूबियों के साथ आता है. इसमें 181 एमएम का हाई ग्राउंड क्लीयरेन्स, रूफ रेल्स के साथ इनफिनिटी ब्लैक रूफ, एनआरजी के डिजाइन को आगे ले जाने वाले एलीमेंट्स, रग्ड क्लैडिंग्स और चारकोल ब्लैक इंटीरियर्स भी मिलता है.
Tiago XT में भी होगा बदलाव
टाटा मोटर्स ने अपनी मौजूदा टियागो एक्सटी वैरिएंट को भी ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए नई खूबियों के साथ अपग्रेड करने की घोषणा की है. जिसमें 14 के हाइपरस्टाइल व्हील्स, रियर पार्सल शेल्फ, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स जैसे अपग्रेड मिलेंगे. यह सभी खूबियाँ एक्सटी वैरिएंट के सभी ट्रिम्स में उपलब्ध होंगी. टाटा ने टियागो एक्सटी पेट्रोल वैरिएंट में एक रिदम पैक का भी ऑप्शन पेश किया है, इसमें रियर कैमरा, 7 इंच वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 4 ट्वीटर्स जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे.
कैसा है रिदम पैक
रिदम पैक को मूल कीमत को नए एक्सटी ट्रिम से 30,000 रूपये खर्च करके खरीदा जा सकता है. यह एक्सटी ट्रिम में डेटोना ग्रे, मिडनाइट प्लम कलर, एरिज़ोना ब्लू और मौजूदा ओपल व्हाइट, और फायर रेड जैसे रंगों के विकल्प में भी मौजूद है.
Used Cars: 1 लाख से भी कम कीमत में मिल रही हैं ये कारें, जानिए कैसे खरीदें
Automatic Car Tips: ऑटोमेटिक कार चलाते हैं तो हो जाएं सावधान, इस गलती से हो सकता है भारी नुकसान
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI