Electric Cars Per KM Cost: अगर आप अपनी पेट्रोल या डीजल कार की प्रति किलोमीटर लागत से परेशान हो गए हैं तो इलेक्ट्रिक कार फायदे का सौदा हो सकती है. आप इलेक्ट्रिक कार खरीदकर कार चलाने में खर्च होने वाली कीमत को कम कर सकते हैं. पेट्रोल और डीजल के मुकाबले इलेक्ट्रिक कार की प्रति किलोमीटर लागत बहुत ही कम आती है. एक अच्छी इलेक्ट्रिक कार की प्रति किलोमीटर लागत एक रुपये से भी कम तक हो सकती है. ऐसे में चलिए आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताते हैं, जो जिसकी कीमत 12 लाख रुपये से कम है. यह काम Tata Tigor EV है.


Tata Tigor EV की स्पेसिफिकेशन्स
Tata Tigor EV में 26 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक है. इसमें 55 kW (74.7 PS) का मोटर है, जो 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें मल्टी ड्राइव मोड्स हैं. यह 5.7 सेकेंड में 0 से 60 Km प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है. इसमें सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का फील देता है.


प्रति km का खर्च
यह कार एक बार फुल चार्ज होने में करीब 26 यूनिट बिजली लेगी यानी अगर 6 रुपये/यूनिट बिजली की दर मानी जाए तो इसे एक बार फुल चार्ज करने में 156 रुपये का खर्च आएगा और फिर यह करीब 300km चलेगी. इस तरीके से इसका प्रति किलोमीटर का खर्च करीब 52 पैसे के करीब होगा.


Tata Tigor EV की कीमत
Tata Tigor EV की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी की ओर से इस कार की बैटरी और मोटर पर 8 साल या फिर 1.6 लाख km ड्राइव तक की वारंटी दी जी रही है.


यह भी पढ़ें-
Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च
Automatic Car: नई ऑटोमैटिक कार लेनी है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, कीमत मात्र 4.96 लाख रुपये से शुरू


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI