(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tata Tigor: कम बजट में मिलती है ये शानदार सेडान कार, जानें क्या है खासियत
Tata Tigor की शुरूआती एक्स कीमत की 6 लाख से भी कम है जबकि इसका सबसे हाई एंड वैरिएंट की कीमत करीब 9 लाख रुपये के आस पास है.
Sedan Car Under 6 lakh Rupees: एक दौर था जब भारत में सेडान कारों की बहुत अधिक डिमांड थी, लेकिन धीरे धीरे अब इनकी मांग काफी कम हो चुकी है और अब इनका स्थान एसयूवी गाड़ियों ने ले लिया है. हालांकि अभी भी बहुत से लोग सेडान कारों को पसंद करते हैं. यदि आपको भी सेडान कारें पसंद हैं तो हम आज आपको बताने वाले हैं टाटा टिगोर (Tata Tigor) कार के बारे में जो कम कीमत में आपको आरामदायक सफर का अहसास करा सकती है. यह कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्पों में मौजूद है.
टाटा टिगोर: फीचर्स
टाटा की इस सेडान कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रेन-सेंसिंग वाइपर, कीलेस एंट्री, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एसी के साथ सेफ्टी के लिए ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इंजन और पावर
टाटा की इस सेडान कार में 1.2-L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 86PS की पावर आउटपुट और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. कंपनी इस कार के XZ और XZ+ वेरिएंट को CNG के विकल्प के साथ भी पेश करती है, सीएनजी पर यह इंजन 73PS की पॉवर और 95 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.
कीमत
Tata Tigor की शुरूआती एक्स कीमत की 6 लाख से भी कम है जबकि इसका सबसे हाई एंड वैरिएंट की कीमत करीब 9 लाख रुपये के आस पास है. भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला Hyundai Aura, Maruti Suzuki Dzire और Honda Amaze जैसी कारों से होता है.