Top 5 best selling Tata Cars: टाटा मोटर्स की कारों ने खरीदारों के बीच अपनी खास पहचान बनाई है. इसी का नतीजा है दूसरे नंबर पर पिछले काफी समय से लगातार काबिज रही हुंडई को पीछे छोड़ते हुए टाटा मोटर्स ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. कंपनी की इस उपलब्धि में Tata Nexon ने बड़ी भूमिका निभाई है. इस कार ने पेट्रोल, डीजल और दो इलेक्ट्रिक वेरिएंट के साथ बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. Tata Motors की जून 2022 में 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें कौन सी हैं? यहां हम पिछले महीने टाटा की 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा कारों और उनके पिछले साल जून 2021 बिक्री के बारे में जानेंगे.
ये है ज्यादा बिकने वाली एसयूवी
टाटा मोटर्स ने पिछले महीने सबसे ज्यादा नेक्सॉन की बिक्री की है, इस एसयूवी ने पिछले माह बिक्री के मामले में लोकप्रिय हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ा है. टाटा ने जून 2021 के मुकाबले 78% की सालाना वृद्धि के साथ पिछले महीने नेक्सॉन की 14,295 इकाइयां बेची, जबकि पिछले साल इसी माह में 8,033 यूनिट्स बेची थी.
अल्ट्रोज और पंच भी दे रहीं हैं बढ़िया रिस्पॉन्स
टाटा मोटर्स की जून 2022 में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार पंच SUV बनी है. टाटा ने जून 2022 में पंच (Punch) की 10,414 यूनिट्स बेची, जो इसके निकटतम हुंडई वेन्यू से 0.9 प्रतिशत ज्यादा है, हालांकि ये दोनों अलग अलग सेगमेंट की कारें हैं. वहीं दूसरी ओर टाटा की अल्ट्रोज़ जून 2022 में कंपनी की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी. टाटा ने पिछले महीने 5,366 अल्ट्रोज की बिक्री की है. लेकिन अल्ट्रोज़ की बिक्री में 15 प्रतिशत सालाना की गिरावट हुई है. पिछले साल जून में 6,350 यूनिट्स अल्ट्रोज की बिक्री हुई थी.
ये दो कारें भी हैं बेस्ट
टाटा मोटर्स की Tiago चौथे और Tigor पांचवें नंबर पर कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शामिल हैं. जून 2022 में Tiago की 5,310 यूनिट्स और Tigor की 4,931 इकाइयां बेची गई हैं. टाटा टियागो की बिक्री में सालाना 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि टिगोर की सेल्स में 358 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.
यह भी पढ़ें :-
मारुति सुजुकी पेश करेगी अपनी पहली Electric Car, जानें कब होगी लॉन्च
वाहन मालिक जान लें ये बड़ी खबर, जल्द ही बदलने वाला है आपकी गाड़ी के टायर का डिजाइन
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI