टाटा जल्द ही लॉन्च करेगी अपनी मिनी एसयूवी Tata Hornbill, जानें क्या है इसकी खासियत
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स जल्द ही एक मिनी एसयूवी बाज़ार में उतारेगी, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
![टाटा जल्द ही लॉन्च करेगी अपनी मिनी एसयूवी Tata Hornbill, जानें क्या है इसकी खासियत Tata will soon launch its mini SUV Tata Hornbill, know the expected price and features टाटा जल्द ही लॉन्च करेगी अपनी मिनी एसयूवी Tata Hornbill, जानें क्या है इसकी खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/21/681a9dad107bb4e12a92a2a51818d141_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tata Hornbill India Launch- भारत में पिछले कुछ सालों में एसयूवी खरीदने वाले लोगों की संख्या में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है. साथ ही माइक्रो एसयूवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी की जबरदस्त बिक्री देखने को मिलती है. दिग्गज ऑटो मेकर कंपनी टाटा मोटर्स ने एसयूवी सेगमेंट में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए टाटा पंच को मैदान में उतारा था, जिसने अलग ही बवाल मचा रखा है. वहीं अब टाटा मिनी एसयूवी लाने की तैयारी में है. सही समझा आपने, टाटा मोटर्स अब मिनी एसयूवी सेगमेंट में टाटा हॉर्नबिल को पेश करने की योजना पर काम कर रही हैं. इस अपकमिंग मिनी एसयूवी में आपको जबरदस्त लुक, धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे. तो चलिये जानते हैं कि क्या कुछ है खास-
बेहद किफायती होगी यह मिनी एसयूवी- टाटा मोटर्स HBX कांसेप्ट पर आधारित एक सस्ती एसयूवी लाने की कोशिश एक लंबे समय से कर रही है.जानकारों का कहना है कि कंपनी हॉर्नबिल (संभावित नाम) नाम से इस मिनी एसयूवी को पेश कर सकती है. वहीं इस अपकमिंग मिनी एसयूवी की टक्कर निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी व इसके अलावा मारुति सुजुकी और हुंडई की हैचबैक से भी देखने को मिलेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक अपकमिंग टाटा हॉर्नबिल में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन व 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना है. जो क्रमश: 86bhp और 110bhp तक की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा. इस मिनी एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स मिलने की संभावना है.
एसयूवी सेगमेंट होगा इसका रौला- अपकमिंग हॉर्नबिल के संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो यह मिनी एसयूवी देखने में काफी पावरफुल होगी. वहीं इसके एक्सटीरियर के साथ ही इंटीरियर जबरदस्त होने वाला है.हॉर्नबिल में स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स की भरमार होगी.यहां पर जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी आगामी समय में हैरियर और सफारी जैसी धांसू एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट्स भी लॉन्च करेगी.
यह भी पढ़ें :-
भारतीय बाजार में KIA का भौकाल बरकरार, 2 साल में बेची किआ सोनेट की 1.5 लाख यूनिट
अभी इलेक्ट्रिक कार खरीदना सही होगा या नही? केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कही ये बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)