Elon Musk के ट्वीट ने दिखाया कमाल, तेलंगाना के बाद दो और राज्यों ने दिया टेस्ला फैक्ट्री लगाने का ऑफर
Offers To Elon Musk: टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk) के एक ट्वीट के बाद भारत के कई राज्य उन्हें अपने यहां टेस्ला कार (Tesla Cars) की फैक्ट्री लगाने का ऑफर दे चुके हैं.
Telangana, Maharashtra & WB Offers To Elon Musk For Tesla: टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk) के एक ट्वीट के बाद भारत के कई राज्य उन्हें अपने यहां टेस्ला कार (Tesla Cars) की फैक्ट्री लगाने का ऑफर दे चुके हैं. ऐसा करने वाले राज्यों की सूची में सबसे पहले तेलंगाना था, उसके बाद अब महाराष्ट्र (Maharashtra) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) भी इस सूची में शामिल हो गए. महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने रविवार को एक ट्वीट करके अपना ऑफर दिया.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उनका राज्य (महाराष्ट्र) भारत में इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण के लिए टेस्ला का विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने का स्थान हो सकता है. पाटिल ने ट्वीट में लिखा, 'महाराष्ट्र भारत के सबसे प्रगतिशील राज्यों में से एक है. भारत में स्टेबलिश होने के लिए हम महाराष्ट्र की तरफ से आपको सभी जरूरी मदद मुहैया करेंगे. हम आपको महाराष्ट्र में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए आमंत्रित करते हैं.'
यह भी पढ़ें: Yamaha दे रही है हजारों रुपये का कैशबैक, मोटरसाइकिल और स्कूटर खरीदने का बढ़िया मौका!
इसके अलावा पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से भी टेस्ला को राज्य में कार प्लांट स्थापित करने का ऑफर आया. पश्चिम बंगाल के मंत्री मोहम्मद गुलाम रब्बानी ने एलन मस्क के ट्वीट का जवाब देते हुए यह ऑफर पेश किया. रब्बानी ने कहा कि वह (Elon Musk) पश्चिम बंगाल आ सकते हैं, जहां बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर है और उनकी लीडर ममता बनर्जी का विजन बहुत अच्छा है. उन्होंने आगे लिखा कि बंगाल का मतलब है बिजनस.
इससे पहले तेलंगाना के उद्योग और वाणिज्य मंत्री केटी रामा राव ने ट्वीट कर टेस्ला की फैक्ट्री को तेलंगाना में लगाने के लिए एलन मस्क को ऑफर दिया था. तेलंगाना के उद्योग और वाणिज्य मंत्री केटी रामा राव ने ट्वीट में लिखा था,"हाये एलन, मैं भारत में तेलंगाना राज्य का उद्योग और वाणिज्य मंत्री हूं. भारत/तेलंगाना में कारोबार (Shop) स्थापित करने की चुनौतियों को लेकर काम करने में टेस्ला के साथ साझेदारी करने पर खुशी होगी."
यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन
उन्होंने आगे लिखा था, "हमारा राज्य सस्टेनेबिलिटी इनिशिएटिव्स में एक चैंपियन है और भारत में शीर्ष पायदान का बिजनेस डेस्टिनेशन है." बता दें कि एलन मस्क ने हाल ही में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्वीट करके पुष्टि की थी कि कार निर्माता "अभी भी सरकार के साथ बहुत सारी चुनौतियों पर काम कर रही है." इसके बाद उन्हें यह ऑफर्स मिले हैं.