Tesla Recalls Their Cars: दुनिया के इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में दुनिया की सबसे दिग्गज कंपनी टेस्ला (Tesla) ने अपनी करीब 11 लाख कारों को वापस बुलाया है. कंपनी के अनुसार इन कारों के विंडोशील्ड में कुछ खामी पाई गई है, जिसके कारण कार की खिड़कियों में बंद होते समय कुछ दिक्कतें आ रही हैं, जिसके कारण इसमें बैठे यात्रियों को चोट लगने की संभावना है.


इस रिकॉल में 2017-2022 के बीच बने मॉडल 3, 2020-2021 के दौरान निर्मित मॉडल Y और 2021-2022 में बने मॉडल S और मॉडल X जैसी कारों को शामिल किया गया है. इन सभी कारों के लिए टेस्ला, ओवर-द-एयर (ओटीए) फर्मवेयर अपडेट देगी, जिससे इन कारों की ऑटोमैटिक खिड़कियां रिवर्सल सिस्टम बिहेवियर में सुधार करेंगी. 


कंपनी ने क्या कहा?


टेस्ला ने पिछले दिनों अमेरिका में नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (एनएचटीएसए) को दिए गए अपने सुरक्षा रिकॉल रिपोर्ट में बताया है कि उसने गत 12 सितंबर को यह तय किया कि टेस्टिंग के परिणामों में कार का पिंच डिटेक्शन और र्रिटेक्शन प्रदर्शन 'स्प्रिंग फोर्स, रॉड कॉन्फिगरेशन के बेस पर एफएमवीएसएस 118, सेक्शन 5 (ऑटोमैटिक रिवर्सल सिस्टम) निर्धारित सीमा से अधिक था. इसलिए कंपनी ने यह रिकॉल का फैसला लिया है. टेस्ला के अनुसार यदि कार का विंडो क्लोजिंग के समय अवरोध को क्रॉस कर जाते हैं तो इससे यात्रियों को चोट लगने संभावना रहती है.  


पहले भी वापस बुलाई थी ये कारें


टेस्ला ने इसी साल मई में कारों के सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) के ओवरहीटिंग के कारण टचस्क्रीन में उत्पन्न हुई दिक्कतों को ठीक करने के लिए 1,30,000 यूनिट्स को रिकॉल किया था. सीपीयू के अधिक गर्म होने की वजह से इन कारों की टचस्क्रीन फुली ब्लैंक हो जा रही थीं. टेस्ला ने इस परेशानी की दूर करने के लिए ओवर-द-एयर अपडेट (ओटीए) जारी किया था, जिसमें कंपनी ने 2022 में निर्मित मॉडल 3 और मॉडल वाई के साथ 2021 और 2022 में बने मॉडल एक्स और मॉडल एस को रिकॉल किया था.


यह भी पढ़ें :-


MG Cars Price Hiked: एमजी ने ग्राहकों को दिया झटका, इतने बढ़ गए Hector और Astor के दाम


Grand Vitara Launch: 26 सितंबर को लॉन्च होने वाली है मारुति की Grand Vitara, देखें डिटेल्स


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI