Tesla Hatchback Car: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला के एक नई इलेक्ट्रिक हैचबैक पर काम करने की खबरें आ रही हैं. यह कार ग्लोबल मार्केट में फोक्सवैगन के लोकप्रिय मॉडल आईडी 3 को टक्कर देगी. टेस्ला आज यानि 1 मार्च, 2023 को अपने इन्वेस्टर्स डे पर इस इलेक्ट्रिक हैचबैक का खुलासा कर सकती है. इसी दिन टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क, कंपनी के तीसरी पीढ़ी के ईवी प्लेटफॉर्म की घोषणा की.
कंपनी ने जारी किया टीजर
टेस्ला ने अपने इस कार्यक्रम का एक नया टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें फेसलिफ्टेड टेस्ला मॉडल 3 और टेस्ला मॉडल वाई के कई डिज़ाइन स्केच दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में कंपनी के सबसे छोटे और सबसे किफायती इलेक्ट्रिक मॉडल का एक साइड प्रोफाइल डिजाइन भी दिखाई दिया है. इसमें कंपनी के मॉडल 3 की तुलना में थ्री डोर्स के साथ अन्य कई डिटेल्स सामने आई हैं.तीन दरवाजों और बहुत छोटे अनुपातों का पूर्वावलोकन करता है।
कितनी होगी कीमत?
टेस्ला की इस नई इलेक्ट्रिक हैचबैक के कंपनी के नए ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की उम्मीद की जा रही है. जिसे कंपनी अपना थर्ड जेनरेशन प्लेटफार्म कहती है. कंपनी के मालिक एलोन मस्क ने कुछ समय पहले कहा था कि इस नए प्लेटफॉर्म के जरिए कंपनी को प्रोडक्शन खर्च में कटौती करने और वर्तमान उत्पादन को दोगुना करने में मदद मिलेगी. इस नई इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत करीब $25,000 यानि लगभग 20.65 लाख भारतीय रुपये होने की उम्मीद है. इस प्राइस प्वाइंट पर यह कार कंपनी के अभी के सबसे सस्ते मॉडल की कीमत के आधी कीमत पर आएगी.
कितनी मिलेगी रेंज?
इस नई टेस्ला हैचबैक में 50kWh का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है, जो एक फुल चार्ज पर करीब 400km की रेंज देने में सक्षम होगा. इस नए मॉडल को चीन में तैयार किए जाने की खबरें आ रही हैं, टेस्ला चाइना ने इस संभावित कारखाने के लिए एक वेकेंसी निकाली है. साथ ही पोस्टर में इसी इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट हैचबैक की इमेज भी है.
फॉक्सवैगन आईडी3 से होगी टक्कर
इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार का मुकाबला फॉक्सवैगन आईडी3 से होगा, जिसमें बोनट एरिया काफी छोटा है. इसकी कीमत करीब 23.8 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki Brezza: मारुति सुजुकी ब्रेजा की जमकर हो रही है बिक्री, शानदार लुक और दमदार फीचर्स से है लैस
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI