Tesla को 947 इलेक्ट्रिक कारें करनी पड़ीं रिकॉल, सामने आई ये परेशानी
कई बार ऐसा देखा गया है कि कार की लॉन्चिंग के बाद कंपनियों को बेची गई कार को रिकॉल करना पड़ता है.
कई बार ऐसा देखा गया है कि कार की लॉन्चिंग के बाद कंपनियों को बेची गई कार को रिकॉल करना पड़ता है. ऐसा कार में आई किसी खराबी के कारण करना पड़ता है. टेस्ला ने कथित तौर पर अमेरिका में अपनी 947 इलेक्ट्रिक कारों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है. नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) के जरिये ये जानकारी सामने आई है. रिकॉल की बड़ी वजह है कि जब कोई यूजर अपनी कार को रिवर्स करना शुरू करता है तो रीयरव्यू इमेज तुरंत शो नहीं होती. इसी कारण कारों को रिकॉल किया गया है.
एनएचटीएसए ने कहा, टेस्ला ने इसे रिकॉल के बारे में बताया है, जिसमें कहा गया है कि रिकॉल में 2018-2019 मॉडल एस, मॉडल एक्स और 2017-2020 मॉडल 3 कारें शामिल हैं. ये सभी ऑटोपायलट कंप्यूटर 2.5 से लैस हैं. एनएचटीएसए के मुताबिक, डिले रियरव्यू कैमरा फोटो ड्राइवर के रियरव्यू को कम करती है और दुर्घटना के जोखिम को बढ़ाती है.
बता दें टेस्ला ने दिसंबर में लिमिटेड संख्या में वाहनों के लिए एक नया फर्मवेयर शुरू किया था, जिसके तुरंत बाद इसके फ्लीट मॉनिटरिंग एक्विपमेंट ने टेस्ला मॉडल 3 के लिए कंप्यूटर रीसेट की अबनॉर्मल फ्रीक्वेंसी को चुनना शुरू कर दिया था. हाल के महीनों में सॉफ्टवेयर मुद्दों के कारण टेस्ला द्वारा किए गए रिकॉल की सीरीज में यह लेटेस्ट डेवलपमेंट है. रिकॉल नोटिस 18 मार्च को जारी किया गया था.
टेस्ला का दावा है कि रियरव्यू इमेज को लेकर एक जांच से मालूम चला कि यह समस्या एक सॉफ्टवेयर एरर के कारण हुई थी, और यह आगे के वैल्यूएशन के लिए एक संभावित कारण है. गौरतलब है कि 9 फरवरी को NHTSA ने टेस्ला को ग्राहकों की शिकायतों के संबंध में कारों की टेस्टिंग के लिए कहा था.
इसके बाद कंपनी ने कहा, टेस्ला की ओर से की गई टेस्टिंग में नॉन-कंप्लायंस नहीं मिलने के बावजूद, प्रभावित वाहनों में इसकी संभावित उपस्थिति को पहचानने के लिए सावधानी के साथ रिकॉल किया गया है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए