(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tesla Cybertruck का इंतजार हो सकता है और लंबा, टेस्ला ने उठाया ग्राहकों को झटका देने वाला ये कदम
Tesla Cybertruck Update: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने अपनी वेबसाइट से साइबरट्रक के उत्पादन की तारीखों को हटा दिया है.
Tesla Cybertruck Production: एलन मस्क (Elon Mask) की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला (Tesla) के नए साइबरट्रक के 2022 में प्रोडक्शन के लिए जाने की उम्मीद थी लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने अपनी वेबसाइट से साइबरट्रक के उत्पादन की तारीखों को हटा दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला की वेबसाइट के साइबरट्रक ऑर्डर पेज पर पहले ग्राहकों से कहा जा रहा था आप 2022 में उत्पादन होने पर अपना कॉन्फिगरेशन पूरा कर सकेंगे लेकिन अब वेबसाइट पर लिखा है कि उत्पादन निकट आने पर आप अपना कॉन्फिगरेशन पूरा कर पाएंगे.
वेबसाइट पर साइबरट्रक के बारे में बताया गया है कि यह ताकत, गति और बहुमुखी प्रतिभा के एक नए वर्ग में प्रवेश करने जैसा है. यह केवल एक पूर्ण-इलेक्ट्रिक डिजाइन के साथ ही संभव है. इसमें शक्तिशाली ड्राइवट्रेन और गुरुत्वाकर्षण को निम्न करने पर ध्यान दिया गया है. यह 2.9 सेकंड में 0-60 मील प्रति घंटे की रफ्तार हालिस कर सकता है और 500 मील की रेंज दे सकता है.
गौरतलब है कि मूल रूप से साइबरट्रक का ऐलान 2019 में किया गया था. अगस्त 2021 में साइबरट्रक के प्रोडक्शन को 2022 के लिए टाल दिया गया था क्योंकि ईवी फर्म ने अपने मॉडल वाई के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया था.
यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन
भारत पर है टेस्ला का ध्यान
गौरतलब है कि मौजूदा समय में टेस्ला का ध्यान भारतीय बाजार पर है लेकिन सरकार के साथ बातचीत फाइनल नहीं हो पा रही है. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में पुष्टि की है कि कार निर्माता "अभी भी सरकार के साथ बहुत सारी चुनौतियों पर काम कर रही है."
दरअसल, ऐसा लगता है कि टेस्ला भारत में लॉन्च के लिए अपनी कारों पर आयात शुल्क कम कराने की कोशिश में है क्योंकि उच्च आयात शुल्क का मतलब उच्च कीमतें होगी और बदले में बिक्री की उम्मीद कम होगी. ऐसा भी माना जा रहा है कि टेस्ला पहले मॉडल 3 और अन्य उत्पादों को आयात करके बेचना चाहती है और फिर भारत में निर्माण शुरू करना चाहती है.
यह भी पढ़ें: Yamaha दे रही है हजारों रुपये का कैशबैक, मोटरसाइकिल और स्कूटर खरीदने का बढ़िया मौका!
इसलिए, कार निर्माता कंपनी आयातित टेस्ला कारों के लिए कम कर चाहती थी. हालांकि, तथ्य यह है कि सरकार चाहती हैं कि टेस्ला शुरू से ही भारत में कार निर्माण करे. एलन मस्क ने पहले कहा था कि भारत में कारों के लिए आयात शुल्क सबसे अधिक हैं और चाहते हैं कि पहले यह कम हो, जिससे टेस्ला इंडिया लॉन्च योजनाएं शुरू की जाए.