Tesla Y Model Car Testing In India: ग्लोबल लेवल पर भारतीय कार बाजार बहुत अच्छा माना जाता है. ऐसे में टेस्ला भी भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में कदम रखने के लिए तैयार है. टेस्ला भारत में अपना ऑपरेशन अपने दो सबसे किफायती मॉडल 3 और मॉडल वाई के साथ शुरू कर सकती है. भारत में टेस्ला मॉडल वाई को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इस बार इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी को काफी करीब से स्पॉट किया गया है. इसके पहले भी इसको कई बार स्पॉट किया जा चुका है. भारत में स्पॉट की गई टेस्ला वाई कार की फोटो टेस्ला क्लब इंडिया के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की गई थी, जिस पर महाराष्ट्र का नंबर पड़ा हुआ है.


क्या है खास?
ग्लोबल लेवल पर टेस्ला मॉडल वाई को दो ऑप्शन लॉन्ग रेंज एडब्ल्यूडी और परफॉर्मेंस में पेश किया गया है. दोनों मॉडल डुअल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आते हैं, हर एक एक्सल के लिए एक, इलेक्ट्रिक ऑल-व्हील ड्राइव (एडब्ल्यूडी) फंक्शन की पेशकश करता है. इसमें आगे की ओर स्वेप्टबैक हेडलैंप, बिना ग्रिल और एक सेंटर एयरडैम डिजाइन मिलता है. इसमें फ्रंट सेक्शन और एलईडी टेललाइट्स भी मिलते हैं. पीछे की तरफ इसमें शार्प-लुकिंग बूट लिड और क्लैडेड रियर बंपर मिलता है.


क्या होगी कीमत?
अगर इसकी कीमत की बात करें तो इस कार की अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये है. हालांकि, टेस्ला पूरी तरह से इंपोर्ट किए गए इलेक्ट्रिक वाहनों पर कर कटौती के लिए भारत सरकार के साथ बातचीत कर रही है लेकिन दोनों के बीच तालमेल नहीं बैठ रहा है. भारत सरकार कर कटौती को तैयार नहीं है. सरकार चाहती है कि टेस्ला भारत में ही अपनी कारें बनाए.


रफ्तार और रेंज
इसके पिकअप की बात करें तो यह कार 4.8 सेकंड से भी कम समय में 0-97 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. यह बहुत ही ज्यादा पावरफुल है. इसके रेंज की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 480 किमी है. इसमें लॉन्ग रेंज ऑप्शन भी दिया गया है, जिसको लेकर कंपनी 525 किमी. रेंज का दावा करती है.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI