Top Five Hybrid Cars: महंगे पेट्रोल डीजल से कुछ हद तक राहत पाने के लिए लोगों के पास भारत में इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड कारों का विकल्प उपलब्ध है. अभी हाल के ही कुछ दिनो में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Toyota Urban Cruiser HyRyder) और मारुति ग्रैंड विटारा (Maruti Grand Vitara) को भी पेश कर दिया गया है. यह भारत के लिहाज से इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले बिना चार्जिंग में समय लिए और लंबी दूरी की यात्रा के लिए काफी व्यावहारिक है. यदि आप भी कोई हाइब्रिड कार लेने की सोच रहें हैं तो आज हम बताने जा रहे हैं भारत में उपलब्ध ऐसी 5 हाईब्रिड कारों के बारे में, जिनमे से आप अपने लिए एक बेस्ट आप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं.
Toyota Urban Cruiser Hyryder
टोयोटा ने भारत में इस कार को में एक में 1.5L माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5L मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के कुल दो विकल्प में पेश किया है. इस कार का मजबूत हाइब्रिड इंजन 115 bhp की मैक्सिमम पावर और 141 Nm का पीक टॉर्क का आउटपुट देता है. यह इंजन e-drive ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसके दोनों मोटर 85 किलोवाट की कम्बाइंड पावर आउटपुट देते हैं. फिलहाल इसकी कीमतों की घोषणा नहीं की गई है लेकिन इसकी कीमत 10 लाख रुपये से 16 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
Maruti Suzuki Grand Vitara
मारूति ने अर्बन क्रूजर हायराइडर के जैसे ही इस कार में भी 1.5L माइल्ड - हाइब्रिड यूनिट और 1.5L मजबूत हाइब्रिड यूनिट का इंजन विकल्प दिया है. कंपनी इसके इंजन से 27.97 kmpl का माइलेज मिलने का दावा कर रही है. इस कार की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे 20,000 से ज्यादा लोग बुक भी करा चुके हैं.
Honda City Hybrid e:HEV
कंपनी इस कार से 26.5 kmpl का माइलेज मिलने का दावा करती है. इस कार में 1.5 लीटर का हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है जो कि 126 ps की पॉवर और 253 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करती है. इस कार में eCVT गियरबॉक्स दिया गया है. कम्पनी ने इसकी कीमत 19.49 लाख रुपये रखी है.
Toyota Camry Hybrid
यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली हाईब्रिड कारों में से एक है. जिसकी कीमत भारत में 44.35 लाख रुपये है. इसका इंजन 2.5 लीटर का हाइब्रिड इंजन पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है जो 218 पीएस और 221 की कम्बाइंड पॉवर जनरेटर कर सकता है.
Toyota Vellfire Hybrid
टोयोटा इस वेलफायर कार की कीमत भारत 92.60 लाख रुपये है जिसमें कुल 2.5 लीटर का हाइब्रिड पावरट्रेन डुअल मोटर सेटअप के साथ दिया गया है. यह इंजन 115 bhp की पॉवर और 198 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है.
यह भी पढ़ें :-
Honda Dio Sports: होंडा का स्पोर्टी लुक के साथ 110 सीसी वाला नया स्कूटर हुआ लॉन्च, देखिए पूरी खबर
Hyundai Tucson: अब 4 अगस्त को नहीं लॉन्च होगी हुंडई Tucson, जानिए क्या है नई तारीख
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI