कंपनी ने जारी किया Ola Electric Car का टीजर, दिखने में है आकर्षक, पढ़ें डीटेल में
भारत में इलेक्ट्रिक कारों का अपना अलग ही क्रेज़ देखने को मिल रहा है, मार्केट में एक से एक धांसू कारें मौजूद हैं, इसी बीच ओला इलेक्ट्रिक ने भी अपनी अपकमिंग कार का टीज़र जारी कार दिया है.
![कंपनी ने जारी किया Ola Electric Car का टीजर, दिखने में है आकर्षक, पढ़ें डीटेल में The company released the teaser of Ola electric car know the features and expected price कंपनी ने जारी किया Ola Electric Car का टीजर, दिखने में है आकर्षक, पढ़ें डीटेल में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/20/09039cd55128f1d3f522490f492101f8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ola Electric Car : भारत में कई कार कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों की एंट्री, पहले से ही करवा चुकी है. वहीं इन Electric वाहनों की लोकप्रियता भी काफी देखने को मिल रही है. इन सबके बीच Ola Electric Car का टीजर भी कंपनी के द्वारा जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि गत वर्ष कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी पेश किया था, वहीं इस स्कूटर में कंपनी को काफी बढ़िया रिस्पांस देखने को मिल रहा है. इस सफलता को देखते हुए कंपनी ने ओला इलेक्ट्रिक कार की पेशकश की है, जो जल्द ही मार्केट में देखने को मिल सकती है. दिनांक 19 जून को ओला फ्यूचर फैक्ट्री, जो तमिलनाडु में स्थित है, में सभी कस्टमर्स को फैक्ट्री विजिट कराने के इस शानदार क्षण पर कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने आगामी इलेक्ट्रिक कार का टीजर भी जारी किया. इस छोटे से वीडियो में आपको यह इलेक्ट्रिक कार एक शानदार डिजाइन और बेहतरीन लुक के साथ नजर आती है.
फ्यूचरिस्टिक डिजाइन- कंपनी के द्वारा जारी टीजर वीडियो के अनुसार, Ola Electric Car का डिजाइन आपको काफी फ्यूचरिस्टिक देखने को मिलेगा और साथ ही ऐसी संभावना है कि यह कार आधुनिक फीचर्स से लैस होगी. अनुमान के मुताबिक़, यह इलेक्ट्रिक कार आपको किफायती प्राइस रेंज में देखने को मिल सकती है. बॉडी डिजाइन के मामले में ओला इलेक्ट्रिक कार आपको इलेक्ट्रिक सेडान या हैचबैक अथवा SUV का क्रॉसओवर डिजाइन में होगी. गत वर्ष भाविश अग्रवाल द्वारा अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट इमेज भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. इस इलेक्ट्रिक कार में आपको फ्रंट ग्रिल्स और डोर हैंडल्स की कमी देखने को मिल सकती है वहीं इस कार में आपको स्लॉपी विंडशील्ड, स्लीक एलईडी हेडलैंप्स और स्पोर्टी अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलेंगे.
रिपोर्ट्स के अनुसार, Ola Electric Car को स्केटबोर्ड प्लेटफार्म पर विकसित किया जाएगा. वहीं इस कार के आर्किटेक्चर को इलेक्ट्रिक मोटर, अकोमोडेट्स बैटरी और इलेक्ट्रिक कंपोनेंट्स के लिए विकसित किया गया है. आगामी समय में Ola Electric Car से संबंधित अन्य जानकारियां भी मिलने के आसार हैं, अभी फिलहाल यही जानकारी सामने आ रही है कि यह कार आने वाले दो-तीन सालों में मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी, जो 300 किलोमीटर से ज्यादा की बैटरी रेंज वाली हो सकती है, वहीं इसकी संभावित कीमत की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार आपको 10 लाख रूपये से ज्यादा की कीमत में देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें :-
Tata Nexon CNG : टाटा नेक्सन सीएनजी की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरे हुई लीक, यहां जानें डिटेल्स
जल्द ही लॉन्च होगी Hope Electric की न्यू Oxo 100 इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)