Hyundai Creta Facelift Vs Rivals: इन कारों से मुकाबला करती है हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, देखिए किसका है बेहतर माइलेज
इस सेगमेंट में केवल क्रेटा और सेल्टोस को ही डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती हैं. दोनों मॉडल समान 1.5L टर्बो डीजल इंजन से लैस हैं, जो 116PS पॉवर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं.
Hyundai Creta vs Rivals mileage: भारतीय बाजार में, कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने हाल ही में क्रेटा फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है. टर्बो पेट्रोल इंजन और एक अपडेटेड डिजाइन और इंटीरियर के साथ नई हुंडई क्रेटा 11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है, ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ नई एसयूवी को ऑनलाइन या अधिकृत डीलरशिप के जरिए बुक कर सकते हैं.
नई हुंडई क्रेटा vs राइवल्स: माइलेज
नई क्रेटा फेसलिफ्ट 3 इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है, जिसमें एक 115PS, 1.5L NA पेट्रोल, एक 116PS, 1.5L टर्बो डीजल और एक 160PS, 1.5L टर्बो पेट्रोल शामिल है. 1.5L NA पेट्रोल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस में उपलब्ध है, टर्बो डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ऑप्शंस के साथ आती है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन केवल 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन से लैस है.
क्रेटा 1.5L पेट्रोल
नई क्रेटा 1.5L पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट क्रमशः 17.4kmpl और 17.7kmpl का माईलेज देने में सक्षम है. जबकि समान पावरट्रेन के साथ सेल्टोस 17kmpl और 17.7kmpl का माइलेज देती है.
होंडा एलिवेट
होंडा एलिवेट 6MT और 7-स्टेप CVT के साथ 121PS, 1.5L नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है. जबकि मैनुअल वेरिएंट में 15.31kmpl का ARAI प्रमाणित माइलेज मिलता है, जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट में 16.92kmpl का माइलेज मिलता है.
मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर
ग्रैंड विटारा और हाइराइडर पेट्रोल वेरिएंट इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट मॉडल हैं. दोनों मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ 1.5L NA पेट्रोल इंजन से लैस हैं. मैनुअल वेरिएंट में 21.11kmpl की ARAI प्रमाणित माइलेज मिलता है, जो AWD सेटअप के साथ 19.38kmpl हो जाता है. ऑटोमेटिक वेरिएंट में 20.58kmpl का माइलेज देने में सक्षम है.
फॉक्सवेगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक
फॉक्सवेगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ क्रमशः 19.87 किमी प्रति लीटर और 18.15 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती हैं.
हुंडई क्रेटा टर्बो पेट्रोल
वहीं, हुंडई क्रेटा टर्बो पेट्रोल वेरिएंट 18.4 किमी प्रति लीटर का एआरएआई प्रमाणित माइलेज देती है. यह मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ उपलब्ध नहीं है. जबकि सेल्टोस टर्बो मैनुअल और डीसीटी दोनों गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ आती है, जो क्रमशः 17.7 किमी प्रति लीटर और 17.9 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है.
मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर को टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश नहीं किया गया है. हालांकि, दोनों एसयूवी हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध हैं और 27.97kmpl की माइलेज देने में सक्षम हैं.
टाइगुन और कुशाक टर्बो पेट्रोल
टाइगुन और कुशाक टर्बो वेरिएंट क्रमशः मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ 18.6 किमी प्रति लीटर और 19 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती हैं.
डीजल वेरिएंट माइलेज
इस सेगमेंट में केवल क्रेटा और सेल्टोस को ही डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आती हैं. दोनों मॉडल समान 1.5L टर्बो डीजल इंजन से लैस हैं, जो 116PS पॉवर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं. नई क्रेटा मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ क्रमशः 21.8kmpl और 19.1kmpl का माइलेज देती है. वहीं, सेल्टोस डीजल मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ क्रमशः 20.7 किमी प्रति लीटर और 19.1 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है.