रफ्तार की बादशाह और आकर्षक लुक वाली Lamborghini Aventador के रहस्य से उठा पर्दा, जानें शानदार फीचर्स
लग्जरी ऑटोमेकर कंपनी लेंबोर्गिनी ने अपनी नई कार Lamborghini Aventador LP-780-4 अल्टीमा (Aventador Ultimae) के रहस्य से पर्दा उठा दिया है.चलिए बात कर लेते हैं इस कार के फीचर्स के बारे में.
Lamborghini Aventador- विदेशी, लग्जरी ऑटोमेकर कंपनी लेंबोर्गिनी ने अपनी नई कार Lamborghini Aventador LP-780-4 अल्टीमा (Aventador Ultimae) के रहस्य से पर्दा उठा लिया है. वैश्विक रूप से इसे केवल 600 यूनिट्स के साथ पेश किया गया है, वहीं भारत में इसका रोडस्टर मॉडल लॉन्च किया गया है. रोडस्टर मॉडल के बारे में आपको बता दें कि यह एक ऑल व्हील ड्राइव कार है जिसे जियालो औगे नाम से पीले कलर में लॉन्च किया गया है. गौरतलब है कि नॉन-इलेक्ट्रिक V12 इंजन वाली यह कार एवेंटाडोर फैमिली की लास्ट कार है. चलिए बात कर लेते हैं इस कार के फीचर्स के बारे में.
लुक और फीचर्स- आपको बता दें कि लैंबोर्गिनी (Lamborghini) ने इस कार की चेसिस को बनाने में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया है, जिससे इसका वजन मात्र 1550 किलोग्राम है. इस प्रकार यह कार आपको एक पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ, चलाने में काफी हल्की महसूस होगी. डिजाइन की बात करें तो इस कार में आपको नया स्प्लिटर, स्टैगर्ड व्हील सेटअप और नया फ्रंट बंपर के साथ फ्रंट में 21-इंच यूनिट और रियर में 22-इंच यूनिट को भी ऐड किया गया है. इस कार में आपको कार्बन-सिरेमिक ब्रेक भी देखने को मिलते हैं. यह आपको बाकी मॉडल्स से चौड़ी और लंबी देखने को मिलेगी.
पावरट्रेन- Lamborghini Aventador LP-780-4 Ultimae (लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर LP-780-4 अल्टीमा) के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 6.5 लीटर वाला एस्पिरेटेड V12 पेट्रोल मोटर इंजन देखने को मिलता है, जो मैक्सिमम 780bhp की पावर और 720Nm के टार्क को जनरेट करता है. महज 2.8 सेकेंड में यह कार 0 से 100 किलोमीटर की तेज रफ्तार पकड़ लेती है. वहीं इस कार को 200 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में 8.7 सेकेंड का टाइम लगता है. सुपर कारों में यह कार नॉन-इलेक्ट्रिक V12 इंजन से चलने वाली अंतिम कार है. वहीं इसमें आपको 355 किमी प्रति घंटे टॉप स्पीड भी देखने को मिलती है. कम्पनी के अनुसार आगामी कार V12 सुपरकार एक प्लग-इन हाइब्रिड कार होगी और 2024 तक कंपनी अपनी कारों की रेंज को इलेक्ट्रिफाई करेगी.
कीमत- 8 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये के बीच की कीमत वाली नई लेम्बोर्गिनी एवेंटाडोर LP-780-4 (Lamborghini Aventador LP-780-4) को कस्टमाइजेशन के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा. वहीं इसके 700-4 मॉडल की बेस प्राइसिंग 4.79 करोड़ रूपये है. हालांकि इसका S कूपे मॉडल 5.01 करोड़ रूपये के प्राइस रेंज में देखने को मिलता है. आपको बता दें कि रेंज टॉपिंग एवेंटाडोर रोडस्टर एलपी 700 4 की कीमत 5.32 करोड़ रुपये देखने को मिलती है. वही इसकी टक्कर पोर्शे 911 टर्बो एस, फेरारी एफ 8 ट्रिब्यूटो, और मैकलेरन 765LT से देखने को मिलेगी.