New Generation Duster SUV: रेनॉल्ट मोटर्स की थर्ड जेनरेशन डस्टर एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान यूरोप में देखा गया है. इस एसयूवी के डिजाइन एलिमेंट्स 2021 में पेश की गई Dacia Bigster कॉन्सेप्ट कार से मिलती जुलती है. स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इसका सिल्हूट डिजाइन बिगस्टर कॉन्सेप्ट से काफी समान है.
कब होगी लॉन्च?
थर्ड-जेन रेनॉल्ट डस्टर को भारत में 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है. यह कार देश में 5 और 7-सीटर के ऑप्शन में उपलब्ध हो सकती है. नए स्पाई तस्वीरों में हमें इसका 360 व्यू देखने को मिला है, जिससे पता चलता है कि यह इसके पिछले मॉडल्स से काफी बड़ी होने वाली है.
नए प्लेटफार्म पर होगी तैयार
न्यू जेन डस्टर एसयूवी को सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. इसका आउटगोइंग मॉडल B0 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड था. सीएमएफ-बी प्लेटफॉर्म के साथ, नई डस्टर पहले के मॉडल की तुलना में अधिक फीचर्स लैस होगी. इसके डाइमेंशन बड़े हैं, यानि इसमें इसमें स्पेस भी अधिक मिलेगा. इसमें टर्न सिग्नल्स के साथ बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर्स, रूफ रेल्स, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, सी-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल, एजी टेल लैंप और लेयर्ड स्पॉइलर जैसे फीचर्स मिलेंगे.
इंटिरियर
नई-जनरेशन डस्टर में कई प्रीमियम फीचर्स मिलने की उम्मीद है. जिसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डेडिकेटेड कनेक्टिविटी सूट और प्रीमियम साउंड सिस्टम 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और पार्किंग सेंसर और कैमरा जैसे फीचर्स के साथ ADAS तकनीक का सपोर्ट मिल सकता है.
मिलेगा माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम
नई डस्टर में आईसीई पावरट्रेन के साथ एक हाइब्रिड विकल्प मिल सकता है. यह एक माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप हो सकता है, जो एक छोटे बैटरी पैक के साथ आएगा. हालांकि इसमें बाद में प्लग-इन-हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की संभावना है. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर फ्रंट-व्हील ड्राइव और टॉप-स्पेक वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव का विकल्प मिल सकता है.
मारुति ग्रैंड विटारा से होगा मुकाबला
इस कार का मुकाबला देश में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से हो सकता है, जिसमें माइल्ड हाइब्रिड, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प मिलता है. साथ ही यह कार ढेर सारे आधुनिक फीचर्स से भी लैस है.
यह भी पढ़ें :- पोर्श कायेन फेसलिफ्ट के इंटीरियर का हुआ खुलासा, 18 अप्रैल को होगी अनवील
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI