Electric Cars in India: देश में इलेक्ट्रिक कारों का चलन लगातार बढ़ रहा और इस समय भारत में कई इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध हैं. आज हम बताएंगे भारत में बिकने वाली 13 सबसे मशहूर इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जिनमें देशी कंपनी Tata से लेकर सुपर लक्जरी Porsche तक की ब्रांड्स की कारें शामिल हैं. तो चलिए देखते हैं कौन सी हैं वो 13 इलेक्ट्रिक कारें और इनमें से कौन सी है आपके लिए बेस्ट.
Tata Tigor EV
Tata की Tigor EV इस लिस्ट की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जिसकी कीमत 12.49 लाख से 13.64 लाख रुपये के मध्य है. यह सिंगल चार्ज में 306 किलोमीटर की रेंज देती है. इसको 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में सिर्फ 60 मिनट का समय लगता है.
Tata Nexon EV
Tata Nexon EV बाजार में 14.79 लाख रुपये से 17.40 लाख रुपये के बीच बिकती है. इस ईवी से 312 किलोमीटर की रेंज प्राप्त की जा सकती है. कंपनी यह दावा करती है की इस एसयूवी को फास्ट चार्जर से 0-80 प्रतिशत तक सिर्फ 60 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.
Tata Nexon EV Max
यह एसयूवी नेक्सन ईवी की अपग्रेडेड लेवल कीमत 17.74 लाख से 19.24 लाख रुपये के बीच है. Tata Nexon EV Max एसयूवी से 437 किलोमीटर की रेंज प्राप्त की जा सकती है.
MG ZS EV
MG ZS EV की कीमत 21.99 लाख रुपए से शुरु होकर 25.88 लाख रुपये तक जाती है. इस कार से कंपनी 461 किलोमीटर की रेंज मिलने का दावा करती है. यह मात्र 8.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर सकती है.
Hyundai Kona Electric
हुंडई की कोना इलेक्ट्रिक भारत में 23.84 लाख से 24.02 लाख रुपये के बीच मिलती है. इस कार से सिंगल चार्ज में 452 किलोमीटर की रेंज मिलती है.
Mini Cooper SE
Mini Cooper SE की कीमत 47.20 लाख रुपये है. इसके रेंज की बात करें तो 270 इससे किलोमीटर की रेंज प्राप्त की जा सकती है. एक फुल चार्ज पर यह कार 160-180 किलोमीटर की रियल टाइम रेंज प्रदान कर सकती है.
Kia EV6
Kia EV6 से 528 किलोमीटर की रेंज मिलती है जिसकी भारत में एक्स शोरूम कीमत कीमत 59.50 लाख रुपये से 64.59 लाख रुपये के बीच है.
BMW i4
BMW i4 की रेंज 590 किलोमीटर है. कंपनी के अनुसार यह कार सिर्फ 5.7 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है. इसकी टॉप स्पीड 190 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह कार भारत में 64.59 लाख रुपये से 69.90 लाख रुपये के बीच खरीदी जा सकती है.
Mercedes-Benz EQC
Mercedes-Benz EQC की रेंज 420 किलोमीटर (Worldwide harmonized Light vehicles Test Procedure) है और इसकी कीमत 99.5 लाख रुपये से शुरु होती है.
Audi e-tron
इस कार की कीमत 99.9 लाख रुपए से 1.08 करोड़ रुपये के मध्य है. इसके रेंज की बात करें तो यह 484 किलोमीटर की (Worldwide harmonized Light vehicles Test Procedure Cycle) रेंज देने में सक्षम है.
Jaguar I-Pace
इस कार का दाम 1.06 करोड़ रुपये से 1.12 करोड़ रुपये के मध्य है और इसकी रेंज 470 किलोमीटर (Worldwide harmonized Light vehicles Test Procedure Cycle) है.
BMW iX
इस कार की कीमत 1.13 करोड़ रुपये है. जिससे कंपनी 446 किलोमीटर की रेंज मिलने का दावा करती है.
Porsche Taycan
Porsche Taycan से 484 किलोमीटर की रेंज प्राप्त की जा सकती है और इसका प्राइस 1.13 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ें :-
CEAT launched New Tyres: इलेक्ट्रिक कारों के पहिए भी अब नहीं करेंगे शोर, जानें क्या है पूरी खबर
Upcoming Honda SUV: आने वाली है Honda की नई एसयूवी N7X, फीचर्स और लुक होंगे शानदार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI