Scorpio-N Finance Scheme : महिंद्रा (Mahindra) ने कुछ समय पहले ही देश में अपनी नई एसयूवी  स्कॉर्पियो-एन (Scorpio N) लॉन्च की है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है जो कि सिर्फ शुरुआती 25 हजार बुकिंग्स के लिए ही है. इसके अतिरिक्त होने वाली बुकिंग्स के लिए कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया गया है. कंपनी ने इसकी बुकिंग 30 जुलाई को सुबह 11 बजे शुरू की जिसके शुरूआती पहले मिनट में ही 25000 बुकिंग्स हो गई और 30 मिनट के अंदर ही यह आंकड़ा 1,00,000 के पार हो गया, जो कि अब तक किसी भी कार की बुकिंग का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. लेकिन कम बजट होने के वजह से अगर आप अभी तक बुकिंग नही कर पाएं हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं इस कार के लिए बेहतरीन फाइनेंस स्कीम के बारे में, तो देखिए क्या है ये स्कीम. 


Mahindra Scorpio N फाइनेंस स्कीम


महिंद्रा अपने फाइनेंस पार्टनर्स के संग साझा तौर पर FinN पैकेज के अंतर्गत स्कॉर्पियो-एन पर ग्राहकों को आकर्षक फाइनेंस स्कीम दे रही है. इस स्कीम में ग्राहकों को 6.99% के शुरुआती इंट्रेस्ट रेट इस कार को फाइनेंस किया जा सकेगा, और आपको लोन अधिकतम 10 साल के भीतर चुकाना होगा. कम्पनी के इस शानदार स्कीम के तहत आप कार की ऑन रोड प्राइस पर शत प्रतिशत तक का फाइनेंस करवा सकते हैं जिसका मतलब है कि आप कार की एक्स-शोरूम कीमत के साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस, इंश्योरेंस, एक्सेसरीज, शील्ड, एएमसी और लोन प्रोटेक्शन सभी चीजों पर फाइनेंस प्राप्त कर सकते हैं.


ऐसे समझें स्कीम 


इस कार को लेने के लिए शुरूआती तौर पर आपको कोई धनराशि नहीं देनी है, आपको इसके लिए केवल 21,000 रुपए का बुकिंग चार्ज देना होगा. आप अभी कार की बुकिंग करके, फाइनेंस की प्रक्रिया शुरू करवा सकते हैं. इसके बाद यदि आपको कार की ऑन रोड प्राइस पर 100% का फाइनेंस किया जाता है तो आपको यह बुकिंग अमाउंट वापस कर दिया जाएगा. क्रेडिट या लोन की अन्य प्रकिया फाइनेंसर्स के अपने नियमों और शर्तों के अनुसार की जाएगी. इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये से 23.90 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें :-


Car Finance: फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं कार तो देखिए किस बैंक से मिल रहा सबसे सस्ता कार लोन


Car Comparison: Citroen C3 और Renault Kiger में है कंफ्यूजन? तो यहां देखें कौन है बेस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI