CNG Kit Fitting : पेट्रोल की बढ़ी कीमतों से हैं परेशान तो कार में लगवाएं CNG किट, जानें कितना होगा खर्चा
Tips For Cng Kit : कार में सीएनजी किट लगवाने का एक बड़ा फायदा यह है कि पेट्रोल की तुलना में सीएनजी सस्ती है और इससे कार का माइलेज भी बढ़ जाता है.
CNG Kit in Cars: यदि आप महंगे पेट्रोल से परेशान हो चुके हैं और अपनी गाड़ी में सीएनजी किट लगवाना चाह रहे हैं तो हम आज आपको बताने जा रहे हैं कि किस ब्रांड का सीएनजी किट अपनी गाड़ी में लगवा सकते हैं क्योंकि बहुत से लोग यही नहीं समझ पाते कि उन्हें कौन सी सीएनजी किट अपनी कार में लगवानी चाहिए और हम यह भी बताएंगे कि इसे लगवाने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे. तो चलिए देखते हैं बाजार में ऐसे कौन से सीएनजी किट उपलब्ध हैं.
बाजार में उपलब्ध सीएनजी किट
बाजार में बहुत से सीएनजी किट ब्रांड उपलब्ध हैं, जिनमें से कुछ अच्छे ब्रांड हैं तो कुछ को सरकार की ओर से मान्यता नहीं मिली हुई है. इसलिए इनके सीएनजी किट का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. देखिए कुछ बड़े सीएनजी किट ब्रांड के नाम - देखें BRC, Tartarini,Landi-Renzo, Lovato Autogas, Unitax, SKN, Tomasetto, Zavoli, Bedni, Bugatti, Longas शामिल हैं.
जानिए कितना आएगा खर्च?
हर ब्रांड के सीएनजी को लगवाने में अलग खर्च होता है, लेकिन एक अनुमानित रेंज लगभग 25-28 हजार रुपये मान लीजिए, और यदि बहुत अच्छी किट लगवाना चाहते हैं तो यह खर्च 40 से 50 हजार रुपये तक भी हो सकता है. इसमें सीएनजी सिलेंडर का मूल्य भी ऐड है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद सीएनजी सिलेंडर की कीमतों में काफी उछाल आया है, इसलिए इसे गाड़ी में लगवाने का खर्च भी थोड़ा बढ़ गया है.
सीएनजी किट के फायदे और नुकसान
कार में सीएनजी किट लगवाने का एक बड़ा फायदा यह है कि पेट्रोल की तुलना में सीएनजी सस्ती है और इससे कार का माइलेज भी बढ़ जाता है. वहीं अगर इसके नुकसान को देखें तो बाजार से ये किट लगवाने के बाद कार को अधिक मेंटेनेंस की जरूरत होती है और कुछ सुरक्षा से जुड़ी दिक्कतें भी हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें :-