Car Care Tips: यदि आपके पास है कोई गाड़ी तो आपको निश्चित समय से अपनी गाड़ी की सर्विसिंग करवाते रहना चाहिए. ऐसा करने से आपकी गाड़ी लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के चलती रहेगी और गाड़ी का मेंटनेंस खर्च भी बहुत होगा. बहुत से ऐसे लोग भी हैं कि सर्विस सेंटर न जाकर किसी लोकल मकैनिक से ही अपनी गाड़ी की सर्विसिंग करवा लेते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको इसका नुकसान भुगतना पड़ सकता है. ऐसे में लोकल मैकेनिक से सर्विस करवाते समय यहां बताए जा रहे कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें. 


सस्पेंशन


लोकल मकैनिक से गाड़ी की सर्विसिंग कराते समय गाड़ी के सस्पेंशन जरूर चेक करवाएं, क्योंकि ज्यादातर लोकल मकैनिक सस्पेंशन की ओर ध्यान नहीं देते, जिससे आपकी गाड़ी का सस्पेंशन कभी अचानक से खराब हो सकता है. इस परेशानिंसे बचने के लिए आप पहले ही सस्पेंशन को दुरुस्त करा लें.


इंजन ऑयल


इजन ऑयल भरवाते समय वाहन के यूजर मैनुअल के अनुसार सुझाए गए इंजन ऑयल का ही प्रयोग करें, कोई भी सस्ता वाला इंजन न डलवाएं अन्यथा आपकी गाड़ी का इंजन खराब भी हो सकता है.


ब्रेक ऑयल


हमेशा ब्रांडेड ब्रेक ऑयल का ही प्रयोग करें और  लोकल ऑयल डलवाने से बचें, जिससे आपके वाहन के ब्रेकिंग सिस्टम में कोई दिक्कत न होने पाए क्योंकि ड्राइविंग के समय ब्रेक की भूमिका बहुत अहम होती है और यदि लोकल ऑयल का प्रयोग किया जाता है तो ब्रेक के खराब या जाम होने की संभावना रहती है. 


बैटरी


अपने वाहन में कभी भी लोकल बैटरी का प्रयोग न करें, हमेशा अच्छी ब्रांडेड बैटरी का प्रयोग करें क्योंकि लोकल बैट्री कभी भी अचानक से खराब होकर आपको परेशानी में डाल सकती है और इनकी लाइफ भी बहुत कम होती है.


यह भी पढ़ें :-


Car Sales of July 2022: Maruti को पीछे छोड़ Tata निकली आगे, जानें क्या कहती हैं जुलाई की कार सेल्स रिपोर्ट


Car Comparison: Citroen C3 और Renault Kiger में है कंफ्यूजन? तो यहां देखें कौन है बेस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI