Car Loan and EMI Details: देश में इन दिनों नई बेहतरीन और हाई-एंड फीचर्स वाली कारों के लॉन्चिंग का सिलसिला लगातार जारी है और आगामी त्योहारी सीजन में बहुत से लोग नई कार लेने का प्लान भी बना रहे हैं. ज्यादातर लोग कार को खरीदने के लिए फाइनेंस का विकल्प चुनते हैं, और यदि आप भी फाइनेंस पर नई कार लेना चाहते हैं तो पहले जान लीजिए कि आपको किस बैंक से लोन लेना अच्छा रहेगा. इसलिए हम आपको कुछ बैंकों के ब्याज दरों के बारे में बताने जा रहे हैं.
ये है बैंक और उनके ब्याज दरों की लिस्ट
- भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)- ब्याज दर 7.20% से शुरू
- केनरा बैंक (Canara Bank)- ब्याज दर 7.30% से शुरू
- एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)- ब्याज दर 7.95% से शुरू
- आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)- ब्याज दर 7.35% से शुरू
- पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)- ब्याज दर 6.65% से शुरू
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)- ब्याज दर 7.40% से शुरू
स्रोत: BankBazaar.com
10 से 15% करना पड़ता है डाउन पेमेंट
जब आप एक कार का चुनाव कर लेते हैं, तब उसके बाद फाइनेंसिंग की प्रक्रिया शुरु होती है. बैंक फाइनेंसिंग के जरिए लोन लेते समय, आपको डाउन पेमेंट के रूप में करीब 10-15% राशि पेमेंट करनी पड़ेगी और बाकी की धनराशि को बैंक फाइनेंस करेगी.
नहीं देनी होगी कोई सिक्योरिटी
कम बजट के कारण अधिकतर लोग लोन पर कार लेना अधिक पसंद करते हैं, क्योंकि इसमें एक साथ पूरी राशि नहीं चुकानी पड़ती और कम ब्याज दर भी बहुत अधिक नहीं होती है. इस लोन का लाभ कम क्रेडिट स्कोर वाला व्यक्ति भी उठा सकता है. यह एक सुरक्षित लोन माना जाता है क्योंकि गाड़ी अपने आप ही सिक्योरिटी के रूप में रहती है. इस लोन को लेने के लिए कोई अन्य सिक्योरिटी देने की आवश्यकता नहीं होती.
इसलिए लगता है अधिक ब्याज
कार लोन लेने पर आपकी कार बैंक में गिरवी के तौर होती है. आपका बैंक सभी भुगतानों के पूर्ण होने के बाद ही आपको कार का पूरा मालिकाना हक प्रदान करता है. कार लोन की रकम राशि जितनी ज्यादा होती है, आपको ईएमआई भी उतनी ही ज्यादा देनी पड़ती है और यदि आप लोन को कम समय अवधि के लिए लेते हैं, तो भी आपको ईएमआई ज्यादा देनी होगी. यदि आप लंबे समय के लिए लोन लेते हैं तो आपकी ईएमआई तो कम हो जाएगी, लेकिन आपको ब्याज की राशि अधिक चुकानी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें :-
Citroen C3 vs Tata Punch: सिट्रोएन सी3 और टाटा पंच में कौन है ज्यादा बेहतर? देखें अंतर
Upcoming Honda SUV: आने वाली है Honda की नई एसयूवी N7X, फीचर्स और लुक होंगे शानदार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI