Cheapest CNG Car : पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और प्रदूषण की समस्या को देखते हुए भारत में अब इलेक्ट्रिक के साथ ही सीएनजी (CNG) वाहनों की मांग भी बढ़ने लगी है. अगर आप भी सीएनजी कार लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताएंगे ऐसी कुछ कारों के बारे में जो कीमत में 6 लाख रुपये से कम हैं और माइलेज के मामले में बेहतर हैं. आइए डालते हैं नजर ऐसी ही कुछ कारों पर.



  1. Maruti Wagon R – अगर आप ऐसी सीएनजी कार देख रहे हैं, जो कीमत में कम हो, माइलेज और लुक में बेहतरीन हो तो वैगनआर बेहतर ऑप्शन है. इसका सीएनजी वैरिएंट भी मार्केट में काफी पॉपुलर है. इसकी कीमत 5.45 लाख रुपये से शुरू होकर 5.52 लाख रुपये तक है. यह कार 1 किलोग्राम सीएनजी पर 52 किलोमीटर तक चल सकती है.

  2. Alto CNG – मारुति के इस कार की गिनती बेस्ट सीएनजी कारों मे होती है. यह इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है. इसकी कीमत 4.43 लाख रुपये से शुरू होती है. 1 किलोग्राम सीएनजी पर यह कार 31.59 किलोमीटर तक चलती है.

  3. Hyundai Santro - सैंट्रो के सीएनजी वैरिएंट की कीमत 5.86 लाख रुपये से शुरू होती है और यह 5.99 लाख रुपये तक जाती है. यह कार आपको 1 किलोग्राम सीएनजी में 30.48 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकती है.

  4. Maruti Suzuki S-Presso – 6 लाख रुपये से कम दाम में ये भी बेहतरीन सीएनजी कार है. इसकी कीमत 4.89 लाख रुपये से शुरू होकर 5.18 लाख रुपये तक है. यह कार 1 किलोग्राम सीएनजी में 31.2 किलोमीटर की माइलेज देती है.


ये भी पढ़ें


भारतीय बाजार में Yezdi Bikes की वापसी, Royal Enfield की बादशाहत को मिलेगी चुनौती


New E-Scooter: 1699 रुपये की EMI पर घर ले आएं ये E-Scooter, सिंगल चार्ज पर देगा 200 किलोमीटर रेंज


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI