भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एसयूवी कारें काफी लोकप्रिय हैं और इस लोकप्रियता को भुनाने के लिए अब कुछ कंपनियां नई मिड साइज एसयूवी कारें तैयार कर रही हैं. ऐसे में आज हम आपको 5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाली हैं. इन कारों का मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस समेत अन्य मिड-साइज SUV कारों से होगा. आइए एक-एक करके इन अपकमिंग कारों के बारे में जानते हैं.


टाटा नेक्सन बेस्ड कूपे एसयूवी (ब्लैकबर्ड)
टाटा मोटर्स जल्द ही टाटा नेक्सन बेस्ड कूपे एसयूवी (ब्लैकबर्ड) लाने वाली है. इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसे X1 प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा. Nexon को भी इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसका डिजाइन कूप से प्रेरित होगा. अब तक लीक हुई जानकारी के मुताबिक यह ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ दस्तक देगी. साथ ही, इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल वेरिएंट दिया गया है.


मारुति मिड साइज एसयूवी कार
मारुति सुजुकी भी मिड साइज एसयूवी कार तैयार कर रही है, जो भारत में दस्तक देगी. इसके लिए उसने टोयोटा के साथ साझेदारी की है. यह नया मॉडल एस-क्रॉस की जगह ले सकता है. यह एक हाइब्रिड कार होगी और इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा. 


टोयोटा मिड साइज एसयूवी
रिपोर्ट्स के अनुसार, टोयोटा एक मिड साइज एसयूवी कार भी तैयार कर रही है. इस कार का कोडनेम D22 है. मारुति की तुलना में इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में थोड़ा अंतर हो सकता है. साथ ही टोयोटा की इस कार में दमदार पावरट्रेन मिलेगा.


नेक्स्ट जनरेशन महिंद्रा एक्सयूवी500
महिंद्रा जल्द ही अपनी XUV500 को फिर से एक नए वर्जन में लॉन्च कर सकती है. यह कार 5 सीटर है, जबकि मौजूदा मॉडल में 7 सीटर कार है. कुछ लीक में जानकारी के अनुसार, यह XUV300 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है. हालांकि, इस बारे में अभी कुछ भी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है.


रेनो डस्टर
रेनो नई जनरेशन डस्टर तैयार कर रही है, जिसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस एसयूवी कार का प्रोडक्शन इस साल की शुरुआत में ही रोक दिया गया था अब नया वर्जन लाने वाली है. इस कार को करीब एक दशक पहले लॉन्च किया गया है.


यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI