एक्सप्लोरर
Advertisement
Car Tyre Alarm: कार खुद महसूस कराने लगती कि 'मालिक, अब टायर बदल लो', इस तरह पहचानें संकेत
Car Care: आपके कार के टायर जल्दी ख़राब होंगे या लंबे समय तक चलेंगे. ये इस बात पर भी डिपेंड करता है कि आपकी कार कैसे रास्तों पर ज्यादा चलती है.
आप हमेशा अच्छे से भाग दौड़ पाएं इसलिए कोशिश करते हैं सही से और सही रस्ते पर चलें बस ऐसा ही कुछ आपको अपनी कार के लिए भी ध्यान रखने की जरुरत है. लेकिन फिर भी आपकी कार से ये संकेत मिल रहे हैं तो समझ लीजिये कार के टायर बदलने का टाइम आ गया और अगर देरी की तो हो सकता है आपके पास टाइम ही न बचे.
टायर बदलने के संकेत:
- सबसे पहला और सबसे आसान संकेत ये है, कि अगर आपके टायर की ऊपरी परत ( ट्रेड ) साफ-साफ घिसी हुई दिखने लगे तो बिना देरी किये टायर बदलना आपकी कार और आपकी सेहत दोनों के लिए अच्छा है. खासकर अगर बारिश या सर्दी का सीजन है तो इसमें बिलकुल भी देरी नहीं करनी चाहिए. क्योंकि बारिश और सर्दी में कोहरे से सड़क गीली हो जाती है ऐसे में अचानक कार को रोकना आपके कण्ट्रोल से बाहर होगा और आपको भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
- अगर टायरों के किनारों पर चटकन या क्रैक दिखने लगे तो बिना लापरवाही के टायर बदलवा लेने चाहिए. ऐसे टायरों में पंक्चर और कट लगने के चांस बहुत ज्यादा हो जाते हैं. खासकर जब आप उबड़-खाबड़ रास्तों पर चल रहे हों. वहीं अगर आपकी यात्रा लम्बी दूरी की होतीं हैं, तो टायर गर्म होने पर फट भी सकता है. और आप बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. अगर आपकी कार ज्यादातर समय धूप में खड़ी रहती है. या बहुत कम चलती है. ऐसी कंडीशन में टायरों में चटकन या क्रैक जल्दी आ जाते हैं.
- आपके कार के टायर जल्दी ख़राब होंगे या लंबे समय तक चलेंगे. ये इस बात पर भी डिपेंड करता है कि आपकी कार कैसे रास्तों पर ज्यादा चलती है. अगर आपका ज्यादातर सफर उबड़-खाबड़ रास्तों का है तो टायरों की लाइफ कम होना स्वभाविक है.
- एक्सपर्ट्स के मुताबिक आपकी कार के टायरों में हवा की मात्रा सही होने के बाद भी आपके कार की स्टीयरिंग 100 की स्पीड पर बाइब्रेट करती है, तो आपके कार के टायरों में प्रॉब्लम हो सकती (हालाँकि व्हील अलाइनमेंट और बैलेंसिंग के कारण भी ऐसा हो सकता) है.
इसे भी पढ़ें-
Top selling Cars: ये रही सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs और MUVs की लिस्ट
Sunroof in Cars: सनरूफ वाली कार फायदे का सौदा या घाटे का, जान लीजिये नहीं तो पछताना पड़ेगा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement