Top 5 Cheapest Electric Car : ये हैं भारत की टॉप 5 सस्ती इलेक्ट्रिक कार, रेंज दमदार, फीचर्स शानदार
Cheapest Electric Car : अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार ख़रीदने का प्लान बना रहे हैं तो सही जगह पर आए हैं, यहां पर हम भारत में मौजूद 5 सस्ती कारों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Cheapest Electric Car in India- भारत में बीते एक-दो सालों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. मार्केट में एक से एक धांसू इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हुई हैं. यहां पर यह बात जरूर है कि इलेक्ट्रिक कारें पेट्रोल कार की तुलना में काफी महंगी हैं. अगर आप भी इलेक्ट्रिक कर लेने का मूड बना रहे हैं तो हम आपको 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे सस्ती हैं और भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं.
Mahindra eVerito- यह लिस्ट की पहली इलेक्ट्रिक कर है. कंपनी ने साल 2016 में भारतीय बाजार में उतारा था. इसकी कीमत की बात करें तो इसका बेस वैरिएंट 10.15 लाख रुपये (एक्स-शोरुम) में मिल जाएगा. यह कार Verito सेडान पर आधारित है. eVerito में थ्री-फेस 72 V इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है, जो 41 PS की पावर और 91Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं इसकी रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज पर 110 किलोमीटर चलाया जा सकता है.
Tata Taigor EV- टाटा की यह कार लिस्ट की दूसरी कार है. Tata tigor EV XE वेरिएंट आपको 11.99 लाख रुपये में मिल जाएगा. वहीं Tata tigor EV XM 12.49 लाख रुपये व Tata tigor EV XZ+ वैरिएंट 12.99 लाख रुपये में उपलब्ध है. अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाह रहे हैं तो Tata tigor EV XE मॉडल बेहतर विकल्प हो सकता है. वहीं इसकी रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज पर 306 किलोमीटर चलाया जा सकता है.
Tata Nexon EV- इस इलेक्ट्रिक कार के भारतीय बाजार में 3 वैरिएंट मौजूद हैं. वहीं इस ईवी को 1 घण्टे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. इसकी रेंज 312 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज है. इसकी टक्कर एमजी जेड एस ईवी जैसी इलेक्ट्रिक कारों है.
Tata Nexon EV Max- इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को टाटा ने हाल ही में लॉन्च किया है. इसके दो वैरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं. पहला Tata Nexon EV Max XZ+ है तो वहीं दूसरा Tata Nexon EV Max XZ- Lux है. इस मॉडल की कीमत 19.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. रेंज की बात करें तो 437 किमी प्रति सिंगल चार्ज है.
MG ZS EV- इसके एक्साइट वेरिएंट की कीमत 21.99लाख रुपये है. वहीं एक्सक्लुसिव वैरिएंट 25.88 लाख रुपये में उपलब्ध है. इसकी बुकिंग चालू है. यह कीमतें एक्स-शोरूम हैं. इस वैरिएंट के 4 कलर ऑप्शंस मिल जाएंगे, जिनमें फेरिस व्हाइट, करंट रेड, एशेन सिल्वर, सेबल ब्लैक है. वहीं रेंज की बात की जाए तो सिंगल चार्ज पर इसे 461 किमी तक चलाया जा सकता है.