CNG Cars: देश में पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमतों के कारण सीएनजी कारों की डिमांड काफी ज्यादा है. इसी वजह से मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और किआ मोटर्स जैसी दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां अपने बेस्ट सेलिंग मॉडल्स को अब सीएनजी किट के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रहीं हैं. आगे हम आपको इन संभावित कारों की जानकारी देने जा रहे हैं.


मारुति सुजुकी ब्रेजा


मारुति सुजुकी ने अपनी नई ब्रेज्जा कार को जून 2022 में लॉन्च किया था. अब कंपनी जल्द ही इसके CNG मॉडल को भी पेश करने की तैयारी कर रही है. इस में डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट, रियर बंपर और नए रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. साथ ही इसमें 1.5 L पेट्रोल इंजन दिया जायेगा, जो 6,000rpm पर 92.3hp की पावर और 4,400rpm पर 122Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा. इसके मौजूदा मॉडल की कीमत लगभग 8 लाख रूपये से शुरू होती है.


टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर


टोयोटा अपनी अर्बन क्रूजर हाइराइडर को जल्दी ही सीएनजी वेरिएंट में पेश कर सकती है. कंपनी इसके लिए बुकिंग लेना शुरू कर चुकी है. इस कार में 1.5-L चार-सिलेंडर वाला K15C इंजन होगा. जिसे कंपनी अपनी ग्रैंड विटारा, अर्टिगा और XL6 में पहले से प्रयोग कर रही है. जो इस कार को 87hp की पावर और 98.5Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा. इसके अलावा इस कार में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. इसके मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत लगभग 11 लाख रूपये है.


टाटा पंच


टाटा मोटर्स ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी माइक्रो SUV टाटा पंच को CNG मॉडल में पेश कर चुकी है. इस कार में 30-L के दो सीएनजी सिलेंडर का प्रयोग किया गया है. साथ ही इसमें इसमें अच्छा बूट स्पेस भी मौजूद है. टाटा पंच कार में कंपनी ने टियागो iCNG वाले 1.2-L इनलाइन-ट्रिपल इंजन जो 72hp की पावर और 95Nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा. इसके केबिन में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल (ACC), इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और 7.0 इंच इंफोटेनमेंट कंसोल देखने को मिल सकता है. इसके मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत लगभग 6 लाख रुपये है.


किआ कैरेंस


किआ फरवरी 2022 में ही अपनी इस MPV कार को भारत में उतार चुकी है. जिसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. इसी को देखते हुए कंपनी कैरेंस को सीएनजी वेरिएंट में पेश करने की तैयारी कर रही है. इस कार में 1.4 L टर्बो पेट्रोल-सीएनजी इंजन देखने को मिल सकता है, जो 115hp की पावर देने में सक्षम होगा. इसके मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत लगभग 11 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें- Yamaha RX100: फिर जलवा दिखाने आ रही है 90 के दशक की ये बाइक, इन खास फीचर्स के साथ हो सकती है वापसी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI