(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Upcoming Auto Expo: कार लेने का मन है तो करें थोड़ा इंतजार, नए साल की शुरुआत में होगी नई कारों की बौछार
Upcoming Cars: इस एक्सपो के लिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल पर खासा जोर दिया जा सकता है. अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट की बिक्री आंकड़े इस सेगमेंट में अच्छी बढ़ोतरी के संकेत दे रहे हैं.
Auto Expo 2023: जनवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में आपको दुनिया के कई दिग्गज कंपनियों की कारें देखने को मिल सकती हैं. इन कारों में पेट्रोल-डीजल की कारों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग को ज्यादा तबज्जो दी जा सकती है. हम यहां उन्ही में से कुछ कारों का जिक्र करने वाले हैं. जिनका डेब्यू इस एक्सपो में किया जा सकता है.
टाटा कार
इस एक्सपो में आपको देश की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स की बेस्ट सेलर एवरग्रीन कारें टाटा हैरिएर और टाटा सफारी का फेसलिफ्ट वर्जन भी देखने को मिल सकती है. एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस इन कारों में 360-डिग्री कैमरा, ADAS, एक बड़ा टचस्क्रीन जैसे काफी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
महिंद्रा कार
इस कंपनी की नई स्कार्पियो क्लासिक को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है. इसके अलावा कंपनी की स्कॉर्पियो एन, एक्सयूवी700 और थार जैसी कारें देश में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कारें हैं. इसके अलावा कंपनी ने इस साल की शुरुआत में UK में, कंपनी ने पांच इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों को अनवील किया था. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि उन कारों को भी इस ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन XUV.e8 के साथ ही 5-डोर वाली थार को भी ला सकती है.
मारुति कार
भारत में नंबर एक के पायदान पर रहने वाली कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को ब्रांड की कार ब्रेजा के लिए काफी सराहना मिली है. जिसने टाटा की बेस्ट सेलर कार नेक्सॉन को भी पीछे छोड़ कर नंबर वन SUV कार बन गयी है. मारुति सुजुकी अपनी दो और एसयूवी कारों, पहली 5-डोर जिम्नी और दूसरी बलेनो क्रॉस (YTB) को पेश कर सकती है. वहीं ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसमें नई जनरेशन स्विफ्ट को भी रखा जा सकता है.
वहीं इस एक्सपो के लिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल पर खासा जोर दिया जा सकता है. अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट की बिक्री के आंकड़े इस सेगमेंट में अच्छी बढ़ोतरी के संकेत दे रहे हैं. इसलिए कार निर्माता वाली कंपनियां अब अपने-पेट्रोल डीजल के सेगमेंट के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रहीं हैं. इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कारों में टाटा अल्ट्राज, हुंडई आइओनिक-5 के साथ MG और महिंद्रा की भी इलेक्ट्रिक कारें पेश की जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें-