Top 5 Cheapest CNG Cars- पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें, कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए समस्या बनी हुई है वे अब पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के विकल्पों की तलाश कर रहे हैं. इन सब के बीच Electric और CNG कारें खासा लोकप्रिय साबित हो रही है. चलिए आपको रुबरू कराते है भारत की टॉप 5 CNG सेगमेंट की गाड़ियों के बारे में, जो आपके लिए काफी किफायती और खर्च होने वाले ईंधन बजट को कम करने वाली होंगी.
मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio)- माइलेज के मामले में दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) नंबर वन कार कंपनी है, वहीं मारुति सुजुकी इंडिया की सबसे पॉपुलर कार, मारुति सिलेरियो (Maruti Celerio) कार बनी हुई है. यह पेट्रोल इंजन वाली कार बेहतर माइलेज देती है वहीं सबसे ज्यादा माइलेज CNG वर्जन पर देखने को मिलता है, जिसमें आपको 35.60 किलोमीटर/किलोग्राम तक का माइलेज मिलता है. सीएनजी की कीमत दिल्ली में ₹75 प्रति किलोग्राम के आसपास है, तो इस प्रकार फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट वाली मारुति सेलेरियो में आपको ₹75 में 35 किलोमीटर तक का दमदार माइलेज देखने को मिलता है. इसकी कीमत की बात करें तो यह कार 6.69 लाख रूपये से शुरू होती है.
मारुति वैगनआर (Maruti WagonR CNG)- मारुति वैगन आर सीएनजी भी माइलेज के लिए जानी जाने वाली एक कार है, जिसमें मारुति सिलेरियो की तरह ही किफायती माइलेज देखने को मिलता है. यह हैचबैक कार, मारुति वैगन आर सीएनजी सेगमेंट में भी आती है माइलेज की बात करें तो इस कार में आपको 34.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देखने को मिलता है जो कि लगभग लगभग मारुति सिलेरियो से मिलता है, वहीं यह गाड़ी आपको 6.42 लाख रूपये की प्राइस रेंज में देखने को मिलती है.
मारुति ऑल्टो (Maruti Alto)- देश की सबसे सस्ती हैचबैक कार मारुति सुजुकी अल्टो के बारे में तो आप सब अच्छी तरह से जानते ही होंगे. इस कार के सीएनजी वेरिएंट, मारुति सुजुकी अल्टो सीएनजी की प्राइस रेंज 5.03 लाख रूपये की देखने को मिलती है, वहीं यह कार 1 किलो सीएनजी में 31.59 किलोमीटर का माइलेज भी प्रदान करती है. वहीं इस कार का सीएनजी वेरिएंट आपको 800 सीसी के इंजन के साथ देखने को मिलता है.
मारुति एस-प्रेसो (S-Presso)- अपने आरामदायक फीचर्स के लिए लोकप्रिय कार मारुति भी माइलेज के मामले में जबरदस्त कार है इसके सीएनजी वर्जन मारुति एस-प्रेसो (S-Presso) में आपको 31.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देखने को मिलता है, वहीं इस कार की कीमत 5.38 लाख रुपए से शुरू होती है.
टाटा टियागो (Tata Tiago)- माइलेज के मामले में मारुति सुजुकी के अलावा आपको टाटा मोटर्स की गाड़ियां भी देखने को मिलेंगी, जिसमें टाटा टियागो एक जबरदस्त कार है. टाटा नैनो जैसी सस्ती और किफायती गाड़ी बना चुकी टाटा मोटर्स ने टाटा टियागो के सीएनजी वर्जन को एक किफायती माइलेज कार के रूप में पेश किया है, जिसमें आपको ना सिर्फ बेहतरीन माइलेज बल्कि कार में बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलते हैं. यह कार आपको 26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है, वहीं इस कार का दाम 6.10 लाख रुपए से शुरू होता है.
यह भी पढ़ें :-
Mercedes और BMW को टक्कर देने आ रही है Audi A8 L, 12 जुलाई को भारत में हो रही लॉन्च
Budget में फिट साबित हो सकती हैं ये 150-160 CC Bikes, मिलेंगे धांसू फीचर्स और आकर्षक लुक
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI