Used Car Selling Tips: कार कंपनियां इस समय नई कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स दे रहीं हैं. कारों पर दिया जा रहा ये डिस्काउंट लाखों तक में है. तो अगर आपने भी नई कार लेने का मन बना लिया है और अपनी पुरानी कार बेचना चाहते हैं हैं तो हम आपको कुछ आसान से टिप्स बता रहे हैं. जिन्हें फॉलो कर के आप अपनी पुरानी कार की अच्छी कीमत ले सकते हैं.


 कार डॉक्यूमेंट्स   


इसके लिए सबसे पहला और जरूरी काम आपको ये करना है कि, अपनी कार के सभी डॉक्यूमेंट्स जैसे आरसी, पीयूसी, इंश्योरेंस आदि को रेडी रखें. कागज पूरे और सही होने पर खरीददार को कार के जिम्मेदार हाथों में होने का एहसास होता है.


सर्विस डिटेल्स


अमूमन, ज्यादातर लोग कार सर्विसिंग के कागज कम संभल कर रखते हैं या कार में ही छोड़ देते हैं. अगर सर्विस से जुड़ा कोई भी और कितना भी पुराना कागज आपके पास है तो उसे भी दिखाएं. जिससे ग्राहक को कार के प्रॉपर मेंटिनेंस होते रहने की भी जानकारी मिल जाएगी.


कार की कंडीशन


अगर आपकी कार में कोई भी छोटी बड़ी समस्या है तो उसे दुरुस्त करा लें. जब भी कोई ग्राहक आपकी कार देखे या टेस्ट ड्राइव ले, तो उसे कार में कोई कमी नजर नहीं आनी चाहिए. ऐसा होने पर ग्राहक कार लेने से इंकार कर सकता है या पैसों में कमी करने के लिए बोल सकता है. इसके साथ ही अगर कार में कोई डेंट-पेंट की जरूरत हो तो वो भी करवा लें. ताकि कार की कंडीशन अच्छी दिखे.


कार की कीमत करें पता


कार बेचने से पहले आपको अपनी कार की कीमत भी पता होनी चाहिए. जिससे आप सामने वाले से सही कीमत मांग सकें. इसके लिए आप किसी मैकेनिक का सहर ले सकते हैं. वो आपको कार की अनुमानित कीमत बता देगा. इसके साथ ही आप इंश्योरेंस में कंपनी द्वारा आंकी गयी कीमत से भी अंदाजा लगा सकते हैं और इंटरनेट पर भी कार की वेल्यू चेक कर सकते हैं.


ऐसे बताएं कीमत


जब भी कोई आपकी कार लेने के लिए आये तो उसे कार की अनुमानित कीमत से कुछ ज्यादा ही बातएं. ताकि बाद में जब पैसे कम करने कि बात आये तो आप कुछ पैसे कम करके अपना नुकसान होने से बचा सकें. 


यह भी पढ़ें- इन कम यूज होने वाले फीचर्स को छोड़ दें तो नई कार बिना डिस्काउंट के ही मिल जाएगी सस्ती


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI